BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 नवंबर, 2006 को 16:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत-ब्रिटेन
ब्रितानी विदेश मंत्री छह दिन की यात्रा पर भारत आई हैं
ब्रितानी विदेश मंत्री मार्गरेट बैकेट ने भारत के नवनियुक्त विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाक़ात की है.

इस मुलाक़ात के बाद भारत के विदेश मंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों देशों को मिलकर आतंकवाद का मुक़ाबला करना चाहिए.

मुखर्जी ने कहा,"दोनों देश आतंकवाद के शिकार रहे हैं इसलिए इस दिशा में सहयोग होना चाहिए."

उन्होंने कहा, "हमने आतंकवाद विरोधी रणनीति में परस्पर सहयोग पर चर्चा की और विशेषज्ञों की एक बैठक करने का फ़ैसला किया है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विचार किया जाएगा."

ब्रितानी विदेश मंत्री जलवायु परिवर्तन की समस्या से निबटने में भारत से सहयोग की अपील की है.

बढ़ती नज़दीकी

मार्गरेट बैकेट की विदेश मंत्री के तौर पर अब तक की सबसे लंबी विदेश यात्रा है जिसे ब्रितानी विदेश नीति में भारत के बढ़ते महत्व के रूप में देखा जा रहा है.

ब्रितानी विदेश मंत्री भारत की छह दिन की यात्रा पर आई हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जलवायु परिवर्तन को ब्रिटेन अपनी विदेश नीति के केंद्र में लाने की कोशिश कर रहा है इसीलिए भारत से ब्रितानी विदेश मंत्री ने ऐसी अपील की है.

मार्गरेट बैकेट ने कहा कि भारत के साथ सहयोग लगातार बढ़ रहा है और अब तो भारत ब्रिटेन में होने वाले विदेशी निवेश के मामले में दूसरे नंबर पर पहुँच गया है.

भारत और ब्रिटेन दोनों आने वाले वर्षों में दो बड़े खेल आयोजन करने जा रहे हैं, भारत में राष्ट्रमंडल खेल 2010 में होंगे जबकि 2012 ओलंपिक खेलों का आयोजन ब्रिटेन में होगा.

ब्रितानी विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान इन खेल आयोजनों की सुरक्षा पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'मुशर्रफ़ से आतंकवाद पर चर्चा होगी'
15 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>