|
आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत-ब्रिटेन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी विदेश मंत्री मार्गरेट बैकेट ने भारत के नवनियुक्त विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाक़ात की है. इस मुलाक़ात के बाद भारत के विदेश मंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों देशों को मिलकर आतंकवाद का मुक़ाबला करना चाहिए. मुखर्जी ने कहा,"दोनों देश आतंकवाद के शिकार रहे हैं इसलिए इस दिशा में सहयोग होना चाहिए." उन्होंने कहा, "हमने आतंकवाद विरोधी रणनीति में परस्पर सहयोग पर चर्चा की और विशेषज्ञों की एक बैठक करने का फ़ैसला किया है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विचार किया जाएगा." ब्रितानी विदेश मंत्री जलवायु परिवर्तन की समस्या से निबटने में भारत से सहयोग की अपील की है. बढ़ती नज़दीकी मार्गरेट बैकेट की विदेश मंत्री के तौर पर अब तक की सबसे लंबी विदेश यात्रा है जिसे ब्रितानी विदेश नीति में भारत के बढ़ते महत्व के रूप में देखा जा रहा है. ब्रितानी विदेश मंत्री भारत की छह दिन की यात्रा पर आई हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जलवायु परिवर्तन को ब्रिटेन अपनी विदेश नीति के केंद्र में लाने की कोशिश कर रहा है इसीलिए भारत से ब्रितानी विदेश मंत्री ने ऐसी अपील की है. मार्गरेट बैकेट ने कहा कि भारत के साथ सहयोग लगातार बढ़ रहा है और अब तो भारत ब्रिटेन में होने वाले विदेशी निवेश के मामले में दूसरे नंबर पर पहुँच गया है. भारत और ब्रिटेन दोनों आने वाले वर्षों में दो बड़े खेल आयोजन करने जा रहे हैं, भारत में राष्ट्रमंडल खेल 2010 में होंगे जबकि 2012 ओलंपिक खेलों का आयोजन ब्रिटेन में होगा. ब्रितानी विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान इन खेल आयोजनों की सुरक्षा पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुशर्रफ़ से आतंकवाद पर चर्चा होगी' 15 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'धमाकों से शांति प्रक्रिया मुश्किल हुई'15 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को प्रधानमंत्री की चेतावनी14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत और पाकिस्तान की कश्मीर पर चर्चा 18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मसला: पाकिस्तान08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीरी नेताओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस संयुक्त राष्ट्र उचित क़दम उठाए: चीन10 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||