|
इराक़ी सेना के बारे में आशान्वित हैं ब्रिटेन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री डेस ब्राउन ने कहा है कि वे उस आकलन से सहमत हैं, जिसमें कहा गया है कि इराक़ी सेना एक साल के अंदर देश के दक्षिणी हिस्से की सुरक्षा-व्यवस्था संभाल सकती है. दक्षिणी इराक़ का नियंत्रण इराक़ी सैनिकों को सौंपे जाने का मतलब ये है कि वहाँ मौजूद ब्रितानी सैनिकों की संख्या में कमी आएगी. ब्रितानी रक्षा मंत्री का बयान ऐसे समय आया है कि जब इराक़ में अमरीकी रणनीति में बदलाव को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है. वर्ष 2003 में जब इराक़ पर हमला हुआ था उस समय वहाँ ब्रितानी सैनिकों की संख्या 50 हज़ार थी लेकिन अब ये संख्या सिर्फ़ सात हज़ार के आसपास ही रह गई है. ज़िम्मेदारी शनिवार को ही ब्रितानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी किम हॉवेल्स ने उम्मीद जताई थी कि एक साल के अंदर इराक़ की सेना अपने देश की सुरक्षा का ज़िम्मा संभाल लेगी. इस संबंध में अब ब्रितानी रक्षा मंत्री के बयान को भी काफ़ी अहम माना जा रहा है. क्योंकि यह इराक़ में ब्रितानी सेना की भूमिका कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण क़दम हो सकता है. लेकिन जब ब्रितानी रक्षा मंत्री से ये पूछा गया कि ब्रितानी सेना इराक़ से पूरी तरह कब वापस लौटेगी. उनका सीधा सा जवाब था- जब काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सैनिकों की वापसी कोई घटना नहीं प्रक्रिया है. बीबीसी संवाददाता रॉबिन ब्रैंट का कहना है कि अमरीका में भी इराक़ में रणनीति बदलने को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है. लेकिन एक समय इराक़ में ब्रिटेन के वरिष्ठ प्रतिनिधि रहे सर जेरेमी ग्रीनस्टोक ने कहा है कि अब से इराक़ में गठबंधन सेना के लिए अच्छे विकल्प नहीं बचे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में रणनीति बदलते रहे हैं: जॉर्ज बुश21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा, 17 की मौत21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 10 अमरीकी सैनिकों की मौत18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर मुक़दमा चलेगा19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना तालाबानी पड़ोसियों का सहयोग चाहते हैं17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विद्राहियों को ख़त्म करेंगे : मलिकी15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||