BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 अक्तूबर, 2006 को 04:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-ब्रिटेन ने परमाणु परीक्षण की निंदा की
मनमोहन और ब्लेयर
दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा की
भारत और ब्रिटेन ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा की है. भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलकात की.

दौरे के तहत वाणिज्य-व्यापार के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है जिनमें आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष एक अहम विषय है.

भारत के प्रधानमंत्री ने दिल्ली से रवाना होने से पहले कहा था कि दोनों देशों के बीच संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में काफ़ी मज़बूती आई है.

भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि दोनों देश आतंकवाद के निशाने पर हैं और दोनों देशों ने लंदन और मुंबई के धमाके झेले हैं इसलिए वे आतंकवाद को ख़त्म करने की दिशा में मिलकर काम करेंगे.

दोनों नेताओं की इस मुलाक़ात में एक अहम सौदे पर भी बात होने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि भारतीय कंपनी टाटा ने ब्रिटिश-डच कंपनी कोरस को ख़रीदने के लिए 9.3 अरब डॉलर के भुगतान का प्रस्ताव रखा है.

अगर टाटा और कोरस का सौदा तय हो जाता है तो टाटा स्टील विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी इस्पात कंपनी बन जाएगी.

साथ ही यह किसी भी भारतीय कंपनी की ओर से किसी विदेशी कंपनी को ख़रीदने का सबसे बड़ा सौदा होगा.

यूरोपीय संघ

ब्रिटेन के बाद भारतीय प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी जाएँगे.

भारत और यूरोपीय संघ के बीच कई व्यापारिक समझौते होने की संभावना है.

भारत ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ के देशों के साथ व्यापार बढ़ाने का इच्छुक है लेकिन कई ऐसे जटिल मसले हैं जिन्हें सुलझाने की ज़रूरत है.

भारत के प्रधानमंत्री छह दिन की यूरोप यात्रा पर रवाना हुए हैं और उनके साथ विदेश सचिव शिवशंकर मेनन भी हैं.

इसके अलावा भारतीय प्रधानमंत्री कैंब्रिज भी जाएँगे जहाँ उन्हें डिलिट् की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'मुशर्रफ़ से आतंकवाद पर चर्चा होगी'
15 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>