|
'क्रोकोडाइल हंटर' की जान मछली ने ली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई पर्यावरणविद और मगरमच्छों को पकड़ने में माहिर स्टीव इरविन की एक दुर्घटना में मौत हो गई है. डिस्कवरी, नेशनल जियोग्राफिक और एनिमल प्लैनेट जैसे चैनलों पर अक्सर नज़र आने वाले 44 वर्षीय स्टीव को 'क्रोकोडाइल हंटर' या 'क्रोकोडाइल डंडी' जैसे नामों से जाना जाता था. स्टीव ने वन्य जंतुओं के कल्याण और उनके प्रति लोगों की दुर्भावना को दूर करने की दिशा में काफ़ी काम किया था और उन्होंने मगरमच्छों, साँपों और अन्य कई जंतुओं पर बेहतरीन फ़िल्में भी बनाई थीं. उनकी मृत्यु समुद्र के भीतर शूटिंग करने के दौरान हुई, बड़े-बड़े मगरमच्छों को आसानी से काबू में करने वाले स्टीव को एक स्टिंगरे नाम की एक ज़हरीली मछली ने काट लिया. इसके बाद उनकी टीम के सदस्यों ने इमरजेंसी सेवा को तत्काल फ़ोन किया, उन्हें हेलिकॉप्टर से एक निकटवर्ती अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में ग्रेट बैरियर रीफ़ इलाक़े में यह हादसा हुआ. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. क्वींसलैंड इमरजेंसी सेवा के अधिकारी पोर्ट डगलस ने बताया, "ज़हरीली स्टिंगरे मछली का डंक लगने के बाद स्टीव बेहोश हो गए, उनके साथियों ने आपात सेवा से मदद माँगी लेकिन जब तक इलाज हो पाता उनकी मौत हो चुकी थी." स्टीव ने क्वींसलैंड में रेंगने वाले जीवों का एक पार्क बनाया था जो बाद में क्वींसलैंड चिड़ियाघर में तब्दील हो गया. स्टीव पिछले दिनों विवाद में घिर गए थे जब उन्होंने एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अजगर के बाड़े में अपने छोटे बच्चे को डाल दिया था, उनके इस क़दम की बहुत आलोचना हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री एलेक्ज़ेंडर डाउनर ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है और कहा है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को विदेशों में लोकप्रिय बनाने में बहुत योगदान किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें अजगर और घड़ियाल का झगड़ा06 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना मगरमच्छ ने युवक को निगला23 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना उत्तरांचल में नरभक्षी तेंदुओं का बढ़ता आतंक12 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस माइक पांडे को तीसरी बार ग्रीन ऑस्कर14 अक्तूबर, 2004 | विज्ञान अधिकारियों की ग़लती शार्कों को ले डूबी19 मई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||