BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 दिसंबर, 2003 को 09:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मगरमच्छ ने युवक को निगला
मगरमच्छ
ऑस्ट्रेलिया में बहुत से विशालकाय मगरमच्छ मौजूद हैं

वे लोग वहाँ गए तो थे घूमने-फिरने और पिकनिक मनाने लेकिन मगरमच्छ की नज़र उन पर पड़ गई और उसने उनके एक साथी को ही निगल लिया.

ऑस्ट्रेलिया में कुछ युवक-युवतियाँ समुद्र के किनारे पिकनिक कर रहे थे कि अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ वहाँ आ धमका.

इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, मगरमच्छ ने उनके एक साथ पर झपट्टा मार दिया और अपने जबड़ों में दबोच लिया.

वे उसे बचाने के लिए दौड़े भी लेकिन मगरमच्छ इतना घाघ था कि उसने उनके साथी को मुँह में ही दबाए हुए उनकी तरफ़ ऐसी नज़रों से देखा जैसे कह रहा हो कि यहाँ से भाग जाओ नहीं तो तुम्हें भी नहीं छोड़ूंगा.

दहशत

डर के मारे बाक़ी साथी अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए और उन्हें 22 घंटे तक पेड़ पर ही रहना पड़ा.

वे बुरी तरह डरे हुए थे क्योंकि उन्होंने अपने एक साथी को जीते-जागते मगरमच्छ के जबड़ों में जाते हुए देखा था.

ऑस्ट्रेलियाई युवक
अपने साथी को ज़िंदा मगर के जबड़ों में जाते हुए देखा

उन्हें भी डर यही था कि कहीं वे भी उस मगर का शिकार न बन जाएं.

तब कहीं जाकर उन्हें हेलीकॉप्टर से वहाँ से ले जाया गया.

राजधानी सिडनी में बीबीसी संवाददाता फ़िल मर्सर का कहना है कि मगरमच्छ के जबड़ों का शिकार हुए 22 वर्षीय युवक ब्रेट मान का कहीं कोई नामो-निशान नहीं मिला है.

देश के उत्तरी क्षेत्र में हुए इस हादसे के बारे में अधिकारियों का कहना था कि भारी बारिश और तूफ़ान की वजह से मगरमच्छ काफ़ी आगे के इलाक़ों में आ गए हैं जो अपने शिकार की तलाश में हैं.

यह मगरमच्छ चार मीटर लंबा था और एक बार तो उसने पेड़ पर चढ़े उन युवकों पर भी नज़र डाली लेकिन पहुँच से बाहर देखकर चला गया.

क़रीब एक दिन उन्हें पेड़ पर ही गुज़ारना पड़ा.

खारे पानी में रहने वाले मगरमच्छ आकार में काफ़ी बड़े होते हैं और उन्हें दुनिया में सबसे ज़्यादा ख़तरनाक माना जाता है.

ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी हिस्से में कुछ इलाक़ों में क़रीब सौ ऐसे विशालकाय मगरमच्छ जीवित हैं.

कहा जाता है कि पिछले बीस साल में ये मगरमच्छ 12 से ज़्यादा लोगों की जान ले चुके हैं.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>