|
टाइटैनिक जहाज़ का क़िस्सा? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खगड़िया बिहार से प्रभात चंद्र बोस टाइटैनिक जहाज़ के बारे में जानना चाहते हैं. टाइटैनिक एक आलीशान यात्री जहाज़ था जिसका डिज़ाइन और निर्माण उत्तरी आयरलैंड की एक कम्पनी ने किया था. इसकी लम्बाई 882 फ़ुट 8 इंच, चौड़ाई 92 फ़ुट 5 इंच और कुल वज़न 46,328 टन था. 10 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक इंगलैंड के साउथहैम्प्टन बंदरगाह से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ. इसके बारे में कहा जाता था कि ये डूब नहीं सकता, लेकिन चार दिन बाद, कैनेडा से कोई 400 मीलदूर वो एक हिमशैल से जा टकराया और तीन घंटे के भीतर डूब गया. इसपर 2228 यात्री और कर्मचारी सवार थे लेकिन जीवन रक्षक नौकाएं काफ़ी नहीं थीं जिसकी वजह से 1500 से ज़्यादा लोग मारे गए. दस कमांडमैंट्स गांव अमृतपुर, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से अर्जुन सिंह ये जानना चाहते हैं कि ईसा मसीह के टैन कमांडमैंट्स क्या थे. ये दस आदेश ईसा मसीह के नहीं बल्कि ईश्वर के माने जाते हैं, जिनका उल्लेख ओल्ड टैस्टमैंट में है. बाइबिल दो भागों में बटी हुई है, ओल्ड टैस्टमैंट यानि पुराना व्यवस्थान और न्यू टैस्टमैंट या नया व्यवस्थान. नए व्यवस्थान में ईसा मसीह के जीवन और उपदेशों का उल्लेख है जबकि पुराने व्यवस्थान में ये उल्लेख है कि ईसा मसीह अवतरित होंगे, जो ईश्वर के पुत्र होंगे और मुक्तिदाता होंगे. जहां तक ईश्वर के दस आदेशों का प्रश्न है वो हज़रत मूसा को दिए गए थे जब वो सिनाई पर्वत पर प्रार्थना कर रहे थे. ये आदेश इसप्रकार हैं, मैं एकमात्र ईश्वर हूं, तुम मेरा नाम बिला वजह नहीं लोगे, आराम का दिन याद रखोगे, अपने माता-पिता का आदर करोगे, किसी की हत्या नहीं करोगे, व्यभिचार नहीं करोगे, चोरी नहीं करोगे, अपने पड़ोसी के ख़िलाफ़ झूठी गवाही नहीं दोगे, अपने पड़ोसी की पत्नी का लालच नहीं करोगे और पड़ोसी की सम्पत्ति पर लालच नहीं करोगे. किलोमीटर और मील बीकानेर राजस्थान से कैलाश डूढाणी ये जानना चाहते हैं कि दूरी मापने की इकाई, किलोमीटर और मील में क्या अन्तर है. कैलाश जी ये दोनों दूरी मापने के पैमाने हैं. पहले दूरी, इंच, फ़ुट, गज़, फ़रलॉंग और मील से नापी जाती थी, लेकिन 1790 के दशक में जब फ़्रांस पर नेपोलियन का राज था तो मीट्रिक प्रणाली विकसित हुई. ये नई प्रणाली दशमलव पर आधारित थी, यानि दस की इकाई से गुणा या भाग करना. इससे गणना करना बहुत आसान हो गया. अब ये भी बता दूं कि एक मील, 1.609 किलोमीटर के बराबर होता है. इंडोनेशिया इंडोनेशिया में कुल कितने द्वीप हैं और कितने द्वीपों में बसावट है. यहाँ की मुख्य भाषा क्या है. जानना चाहते हैं हजारीबाग झारखंड से नीरज कुमार.
इंडोनेशिया कुल 17,508 द्वीपों से मिलकर बना है, जिनमें से 6000 द्वीपों में बसावट है. इंडोनेशिया का कुल क्षेत्रफल 19,19,440 वर्ग किलोमीटर है. पिछले वर्ष कुल आबादी 23,84,52,952 थी. यहां के 88 प्रतिशत लोग मुसलमान हैं, 8 प्रतिशत ईसाई, 3 प्रतिशत हिन्दू और 2 प्रतिशत बौद्ध. इंडोनेशिया की राजभाषा है बहाषा इंडोनेशिया है और मुद्रा है रुपिया. रज़िया सुल्तान भारत की प्रथम महिला शासिका रज़िया सुल्तान का मकबरा किस शहर में है. पुरानी दिल्ली के व्यस्त सीताराम बाज़ार में तुर्कमान दरवाज़े के पास एक क़ब्र है जिसे रज़िया सुल्तान की क़ब्र माना जाता है. रज़िया, सुल्तान इल्तुतमिश की बेटी थीं और वो राजगद्दी उसी को सौंपना चाहते हैं. लेकिन जब उनका निधन हुआ तो तुर्क सामन्तों ने रज़िया के सौतेले भाई को सुल्तान बना दिया. रज़िया की सौतेली मां के ज़ुल्मों से तंग आकर विद्रोह हुआ और रज़िया ने 1236 में राजगद्दी पर क़ब्ज़ा कर लिया. रज़िया एक सफल प्रशासक साबित हुईं लेकिन तुर्क सामन्तों षड़यन्त्र चलते रहे. कहते हैं कि 1240 में कैथल में उठे विद्रोह के दमन के लिए रज़िया वहां पहुंची और लड़ते हुए मारी गईं. उन्हे कैसे कैथल से दिल्ली लाया गया ये रहस्य ही रहा लेकिन इतिहासकार मानते हैं कि तुर्कमान गेट के पास बनी क़ब्र उन्ही की है. डाक्यूमैन्ट्री सालमारी, कोटहार बिहार से मनोज कुमार तिवारी लिखते हैं कि मैं बी ए पास हूं और डॉक्यूमैन्ट्री फ़िल्म बनाना चाहता हूं. इसके लिए क्या करूं. जिस विषय में आपकी रुचि हो और उसके बारे में आप कुछ नया कहना चाहते हों तो सबसे पहले उसका अध्ययन करें. फिर उसका स्वरूप तैयार करें कि कहां और कैसे शूटिंग करनी है. आप कोई कैमरामैन अपने साथ ले सकते हैं या फिर स्वयं कैमरा लेकर शूटिंग कर सकते हैं. घर आकर उसे देखें और उसका आलेख तैयार करें. फिर ऐडिटिंग और मिक्सिंग के लिए आपको स्टूडियो की ज़रूरत होगी. आप चाहें तो पूना के फ़िल्म और टेलिविज़न इंस्टिट्यूट में या सत्यजित रे फ़िल्म इंस्टिट्यूट में डॉक्यूमैंट्री बनाने का प्रशिक्षण भी ले सकते हैं. प्रशान्त महासागर की औसतन गहराई क्या है और मैरियाना ट्रैंच की गहराई क्या है. जानना चाहते हैं ग्राम गाछी टोला, बेगुसराय बिहार से अब्दुस्सलाम. प्रशान्त महासागर हमारी पृथ्वी के एक तिहाई भाग यानी 17 करोड़ 97 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसकी औसतन गहराई 14 हज़ार फ़ुट है. इसके भीतर पहाड़, ज्वालामुखी और खाइयां हैं. और उन्ही में से एक खाई को मैरियाना ट्रैंच कहा जाता है. इसकी गहराई है.....35,840 फ़ुट. |
इससे जुड़ी ख़बरें झूठ पकड़ने वाली मशीन का तरीका?16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अपना हाथ-जगन्नाथ लेकिन कौन सा?29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना समय आगे-पीछे करने का मामला!22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 13 का चक्कर!!!15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना एलियन किस ग्रह के प्राणी हैं...08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग्रांड ट्रंक रोड किसने और कब बनवाई?28 जून, 2006 | पहला पन्ना फ़ीचर फ़िल्म और डॉक्यूमेंट्री में अंतर?17 जून, 2006 | पहला पन्ना स्पाइडरमैन चरित्र किसने बनाया?09 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||