|
युद्धविराम प्रस्ताव स्वीकार नहीं: नबी बेरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान की संसद के स्पीकर नबी बेरी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के युद्धविराम प्रस्ताव को लेबनान अस्वीकार करता है क्योंकि इसमें लेबनान से इसराइली सेना के हटने के बात नहीं है. नबीह बेर्री शिया गुट अमाल के नेता भी हैं. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में चाहे लड़ाई रोकने की या युद्धविराम की बात हो लेकिन इससे विवाद ख़त्म नहीं होगा क्योंकि जब तक लेबनान में इसराइली सेना है उस पर हमले होते रहेंगे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लेबनान में नबीह बेर्री बेहद प्रभावशाली व्यक्तिव है क्योंकि हिज़्बुल्ला के साथ वे मध्यस्थ की भूमिका निभाते हैं. इसराइल और हिज़्बु्ल्ला के बीच जारी लड़ाई को ख़त्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के युद्धविराम प्रस्ताव पर विचार विमर्श चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में इस प्रस्ताव पर मतदान होगा. इसराइल ने प्रस्ताव के बारे में 'संभल कर' प्रतिक्रिया दी है. हिज़्बुल्ला का बड़ा हमला
उत्तरी इसराइल पर हुए हिज़्बुल्ला के हमले में कम से कम दस लोग मारे गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लेबनान की सीमा से लगभग 15 मिनट तक लगातार हमला हुआ. ये हमले ऐसे समय किए गए हैं जबकि लेबनान पर लगातार इसराइली हमले जारी हैं. संयुक्त राष्ट्र के युद्धविराम प्रस्ताव में लिखा गया है कि हिज़्बुल्ला हमले करना बंद करे और इसराइल सैनिक अभियान को रोके. इसराइस की एंबुलेंस सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि लेबनान-इसराइल के बीच जारी संघर्ष में रविवार को इसराइल पर हुआ रॉकेट हमला अब का सबसा बड़ा हमला था. इस घटना में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं. हताहतों में ज़्यादातर कफ़ार जिलादी कस्बे के लोग हैं जहाँ रिपोर्टों के मुताबिक एक रिहायशी इलाक़े पर हमला हुआ. बताया जा रहा है कि मृतकों में से कई रिज़र्व सैनिक थे. इसराइली सेना ने हमले का जबाव दक्षिणी लेबनान पर भारी गोलबारी कर दिया. जब से ये संघर्ष शुरू हुआ है हिज़्बुल्ला इसराइल पर 3000 से भी ज़्यादा रॉकेट दाग चुका है. युद्धविराम प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया लेबनान की राजधानी में बेरुत में आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लेबनान युद्धविराम प्रस्ताव के मसौदे में कुछ बदलाव के लिए अनुरोध करेगा. इस प्रस्ताव में लेबनानी इलाक़े से इसराइली सेना के हटने को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. इसराइल का कहना है कि वो हिज़्बुल्ला पर तब तक हमले जारी रखेगा जब तक युद्धविराम पर प्रस्ताव क्रियान्वन में नहीं आ जाता जिसमें इसराइल के मुताबिक हफ़्तों लग सकते हैं. जबकि हिज़्बुल्ला ने कहा है कि वो तब तक लड़ता रहेगा जब तक लेबनानी क्षेत्र से आख़िरी इसराइली सैनिक नहीं चला जाता. ग़ौरतलब है कि लेबनान में युद्धविराम के प्रस्ताव पर अमरीका और फ़्रांस के बीच मतभेद थे जो लंबे प्रयासों के बाद दूर हो गए हैं. इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए तैयार किए गए इस प्रस्ताव की शब्दावली को लेकर पहले दोनों देशों के बीच मतभेद थे. लड़ाई जारी
इस बीच लेबनान पर इसराइल के हवाई हमले जारी हैं. हमलों के चलते लेबनान की बेका घाटी का संपर्क बाकी हिस्सों से कट गया है. लेबनान के सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह अंसार गाँव पर हुए हमले में पाँच नागरिक मारे गए. जबकि इसराइली सेना के मुताबिक दक्षिणी लेबनान में हुई झड़पों में उसके दो रिज़र्व सैनिक मारे गए. रिज़र्व सैनिकों के मारे जाने की ये पहली घटना सामने आई है. इसराइल ने दावा किया है कि उसके कमांडो ने लेबनान के टायर शहर पर हमला करके तीन हिज़्बुल्ला लड़ाकों को मार दिया है. दूसरी ओर हिज़्बुल्ला का कहना है कि उसने इसराइली हमले को नाकाम कर दिया. इसराइली अधिकारियों के अनुसार रात के अंधेरे में उसके कमांडो सैनिकों ने एक इमारत को घेर लिया और फिर संघर्ष शुरू हो गया. इसराइल का कहना है कि लड़ाई में उसके आठ सैनिक घायल हुए हैं. दूसरी ओर हिज़्बुल्ला का कहना है कि इसराइली नौसेना के कमांडो हेलिकॉप्टर से इस शहर के निकट उतरे थे लेकिन हिज़्बुल्ला लड़ाकों और लेबनानी सेना ने उन्हें वापस लौटने को मजबूर कर दिया. इस बीच सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि इसराइल ने सीरिया से सटे लेबनान के एक गाँव पर जानबूझ कर हमला किया जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई . इनमें से ज़्यादातर सीरियाई थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें टायर हमले को लेकर इसराइल और हिज़्बुल्ला के दावे05 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद में विचार05 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 26 मारे गए, 30 घायल04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना दक्षिणी बेरूत पर इसराइल का हमला जारी05 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'इसराइल को पहले हमले रोकने होंगे'03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||