|
दक्षिणी बेरूत पर इसराइल का हमला जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली लड़ाकू विमानों ने शनिवार तड़के लेबनान में दक्षिणी बेरूत पर हवाई हमले किए हैं. टायर में भी संदिग्ध हिज़्बुल्ला ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इसराइल की ओर से ज़मीनी कार्रवाई भी जारी है और लेबनान-सीरिया की सीमा पर एक फ़ार्म पर हुए हमले में 28 मज़दूर मारे गए. उनमें से अधिकतर सीरियाई थे. उधर संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि उत्तरी बेरूत को जाने वाले राज्यमार्ग पर पुलों को नष्ट करने से लेबनान में राहत सामग्री पहुँचाने पर असर पड़ेगा. दूसरी ओर इसराइल का कहना था कि उसका मकसद है कि सीरिया हिज़्बुल्ला को दोबारा हथियार न पहुँचा सके. आम नागरिक निशाना बने फ़ार्म पर इसराइली हमले के बाद घटनास्थल के पास एक स्थानीय अस्पताल के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई और इसराइल और अमरीका के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी हुई. इसराइल ने कहा कि उसका मानना था कि फ़ार्म पर हथियारों का भंडार था.
दूसरी ओर शुक्रवार को ही हिज़्बुल्ला ने इसराइल पर 200 रॉकेट दागे. इनमें से तीन तेल अवीव से 45 किलोमीटर दूर हदेरा में गिरे. इसराइल के तीन आम नागरिक मारे गए. तेल अवीव में अधिकारियों ने नागरिकों को बम से बचाव के लिए शिविर बनाने को कहा है. प्रस्ताव पर बातचीत इसराइल-लेबनान लड़ाई को बंद करवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर हो रही देर से चिंतित संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने अमरीका राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और फ़्रांसीसी राष्ट्रपति ज़्याक शिराक़ से फ़ोन पर बात की है. देर होने का मुख्य कारण है कि फ़्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जो प्रस्ताव लाना चाहता है उसकी भाषा पर अमरीका को आपत्ति है. लंबी बातचीत के बाद भी दोनों देशों इस बारे में अपने मतभेद सुलझा नहीं पाए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली हमले में 26 मारे गए, 30 घायल04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'इसराइल को पहले हमले रोकने होंगे'03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमति के आसार03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संघर्षविराम पर सहमति बन रही है: राइस31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||