|
ग़ज़ा में इसराइली हमलों में 29 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी क्षेत्र गज़ा पट्टी में इसराइली हमलों में दो दिन के दौरान कम से कम 29 फ़लस्तीनी मारे गए जिनमें बहुत से आम लोग थे. शुक्रवार को इसराइली सेना ग़ज़ा से हट गई है. गज़ा में बीती रात इसराइल के हवाई हमलों में कई इमारतें तबाह हो गईं और दो फलस्तीनी मारे गए. इसराइली सेना का कहना है कि गज़ा में चरमपंथी गुटों को कमज़ोर करने के लिए जारी हमलों में चार ठिकानों को निशाना बनाया गया जहाँ हथियार होने की संभावना थी. प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक इसराइली हमलों में खेतों, बिजली और टेलीफोन के तारों को नुक़सान हुआ है. फलस्तीनियों के मुताबिक इसराइल के हमलों में तीन बच्चे, तीन नवयुवक और एक 75 वषीय महिला की मौत हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 13 चरमंपथी भी मारे गए हैं. इसारइल का कहना है कि उस ने 25 चरमपंथियों को मार दिया है. ग़ज़ा में इसराइल के हमले लगभग एक महीना पहले एक इसराइली सैनिक को कथित तौर पर हमास चरमपंथियों द्वारा अगवा किए जाने के बाद शुरू हुआ. चरमपंथी गुटों का कहना है कि उनकी यह कार्रवाई इसराइल की बमबारी के जवाब में की गई थी जिसमें कई नागरिक मारे गए थे. यूरोपीय संघ ने इसी दौरान फलस्तीनी प्रशासन को लाखों डालर की सहायता दी है जिसका बड़ा हिस्सा स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन देने के लिए ख़र्च किया जाएगा. यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने बताया कि यह चार करोड़ यूरो की यह रक़म उस सहायता का हिस्सा हैं जो हमास के नेतृत्व वाली सरकार को नज़रअंदाड़ करके सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सीधे देने की बात की गई है. यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के आयुक्त बेंतीया फरेरो वाल्डनर ने गुरूवार को ग़जा़ के दौरे के बाद, ''स्थिति एकदम गंभीर संकट वाली है.'' उन्होंने कहा, "हम आशा करते हैं कि दोनों तरफ से हिंसा को रोकने के लिए क़दम उठाए जाएंगे.'' यूरोपीय यूनियन फलस्तीनी प्रशासन को सहायता देने वाला सबसे बड़ा संगठन है लेकिन हमास की सरकार के हिंसा छोड़ने और इसराइल को मान्यता देने से इनकार करने के कारण इस ने सहायता का बड़ा हिस्सा बंद कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें चेतावनियाँ नज़रअंदाज़ की गईं26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में संघर्षविराम पर सहमति नहीं26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अन्नान का तुरंत युद्धविराम का आग्रह26 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमलों में पर्यवेक्षकों की मौत25 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल शांतिबलों की तैनाती पर सहमत24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले जारी, सीमा पर जमावड़ा22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||