|
सेब्रेनीत्सा नरसंहार का मुक़दमा शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बोस्निया के सेब्रेनीत्सा नामक स्थान पर 1995 में मुसलमानों के नरसंहार के मामले में सात पूर्व सर्ब अधिकारियों के ख़िलाफ़ हेग स्थित युद्धापराध न्यायाधिकरण में मुक़दमा शुरू हो रहा है. हेग स्थित युद्धापराध न्यायाधिकरण में अभी तक का यह सबसे बड़ा मुक़दमा माना जा रहा है. सेब्रेनीत्सा में हुई घटनाओं हेग ट्राइब्यूनल ने तीन साल तक चले बोस्निया युद्ध में सिर्फ़ सेब्रेनीत्सा की घटना को ही नरसंहार की श्रेणी में रखा है. बोस्निया के सेब्रेनीत्सा में जब सर्ब सेनाएँ घुस गई थीं तो वहाँ लगभग 8000 बोस्नियाई मुसलमानों को मार दिया गया था. जिन सात पूर्व सर्ब अधिकारियों पर मुक़दमा शुरू हो रहा है उनमें से पाँच पर नरसंहार और मानवता के ख़िलाफ़ अपराध के आरोप हैं अभियोजन पक्ष का आरोप है इनमें से कुछ अभियुक्त बोस्नियाई मुसलमानों को मारने और फिर उन्हें सामूहिक क़ब्रों में छुपाने के "सुनियोजित अभियान" में सीधे रूप से शामिल थे. संवाददाताओं का कहना है कि यह मुक़दमा हेग ट्राइब्यूनल के सामने आने वाले मुक़दमों में काफ़ी महत्वपूर्ण है. सेब्रेनीत्सा नरसंहार के सिलसिले में अभी सिर्फ़ छह लोगों को दोषी क़रार दिया गया है और उनमें से सिर्फ़ दो को नरसंहार के आरोपों में. सेब्रेनीत्सा नरसंहार की योजना बनाने के अभियुक्त पूर्व बोस्नियाई सर्ब नेता रादोवान करादज़िक और उनके सैन्य कमांडर रात्को म्लादिक अब भी फ़रार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें स्रेब्रेनीत्सा में सामूहिक संस्कार12 मार्च, 2006 | पहला पन्ना मिलोसेविच मृत पाए गए11 मार्च, 2006 | पहला पन्ना मिलोसेविच और यूगोस्लाविया का गृहयुद्ध11 मार्च, 2006 | पहला पन्ना स्रेब्रेनीत्सा नरसंहार के सैनिकों की सूची05 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बोस्निया नरसंहार की दसवीं बरसी11 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना रादोवान की पत्नी की भावुक अपील29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'स्रेब्रेनित्सा नरसंहार में सेना शामिल थी'12 जून, 2004 | पहला पन्ना स्रेब्रेनीत्सा में सामूहिक संस्कार31 मार्च, 2003 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||