BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 जुलाई, 2005 को 12:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बोस्निया नरसंहार की दसवीं बरसी
ताबूत
बोस्निया में एक नई क़ब्र का पता चला है जिसमें और शव होने की आशंका है
बोस्निया के शहर स्रेब्रेनीत्सा में हुए नरसंहार की दसवीं बरसी के मौक़े पर सोमवार को आयोजित विशेष समारोह में हज़ारों लोग हिस्सा ले रहे हैं.

दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में 1995 में हुए सबसे बड़े नरसंहार में सर्ब सेनाओं ने क़रीब 8000 मुसलमानों को मार डाला था.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ और सर्बिया के राष्ट्रपति बोरिस तादिच की अगुआई में एक सर्ब दल भी समारोह में हिस्सा ले रहा है.

उधर युद्धापराधों के अभियोजक कार्ला डेल पोंटे ने कहा कि नरसंहार के लिए ज़िम्मेदार बोस्निया के पूर्व सर्ब नेता रावोदान करादज़िच और उनके सैनिक कमांडर रातको म्लादिच को अब तक गिरफ़्तार नहीं किया गया है.

इसके विरोध में वो आयोजन का बहिष्कार कर रहे हैं.

रुख़ बदला

सर्ब कट्टरपंथियों ने इस समारोह में सर्बिया की मौजूदगी की आलोचना की है.

लेकिन बोस्निया में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि लॉर्ड ऐशडाउन ने इसका स्वागत किया है.

उन्होंने बीबीसी को बताया कि सर्ब अधिकारी और लोग अब इन अपराधों को नक़ारने के बजाय उन्हें स्वीकार करने लगे हैं.

सर्बिया में कई लोग मानते रहे हैं कि ये नरसंहार कभी हुआ ही नहीं.

लेकिन मुस्लिम लोगों के नरसंहार के एक वीडियो के बाद लोगों में इसे लेकर बहस शुरू हो गई है.

गिरफ़्तारी की उम्मीद

शोक मनाती महिलाएँ
पुरुषों के नरसंहार के बाद कई महिलाएँ बेसहारा हो गई थीं

नरसंहार के वक़्त स्रेब्रेनीत्सा में मौजूद डच सेना ने इस घटना की आंशिक रुप से ज़िम्मेदारी ली है.

उधर सर्बिया के राष्ट्रपति बोरिस तादिच ने एक स्थानीय अख़बार से बात करते हुए उम्मीद जताई कि जनरल म्लादिच को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

समारोह में 610 लोगों को भी दफ़नाया जाएगा जिनकी पहचान हाल ही में की गई है.

डीएनए परीक्षण के बाद अब तक क़ब्रों से मिले क़रीब 1300 शवों को दफ़नाया जा चुका है.

लेकिन अभी भी 4500 शवों का डीएनए परीक्षण होना बाक़ी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>