BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मिलोसेविच मृत पाए गए
स्लोबोदान मिलोसेविच
मिलोसेविच के ख़िलाफ़ पिछले साढ़े चार वर्षों से मुक़दमा चल रहा है
हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध प्राधिकरण ने घोषणा की है कि यूगोस्लाविया के पूर्व राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोसेविच की मृत्यु हो गई है.

64 वर्षीय मिलोसेविच पर पिछले चार से अधिक वर्षों से जनसंहार और मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों के आरोप में मुक़दमा चल रहा है.

प्राधिकरण की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि हिरासत में रखे गए मिलोसेविच अपने कमरे में मृत पाए गए.

बयान में कहा गया है,"मिलोसेविच को संयुक्त राष्ट्र बंदीगृह में अपने बिस्तर पर मृत पाया गया. गार्ड ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी और मेडिकल ऑफ़िसर ने पुष्टि की कि मिलोसेविच की मृत्यु हो गई है".

 मिलोसेविच को संयुक्त राष्ट्र बंदीगृह में अपने बिस्तर पर मृत पाया गया. गार्ड ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी और मेडिकल ऑफ़िसर ने पुष्टि की कि मिलोसेविच की मृत्यु हो गई है
अंतरराष्ट्रीय युद्धापराध प्राधिकरण का बयान

मिलोसेविच की मौत की जाँच के आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई और ऐसे कोई संकेत नहीं है कि उन्होंने आत्महत्या की हो.

लेकिन हेग स्थित एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मिलोसेविच हृदय रोग और उच्च रक्तचाप से ग्रस्त ज़रूर थे लेकिन इतनी जल्दी उनकी मृत्यु हो जाना आश्चर्यजनक है.

स्लोबोदान मिलोसेविच पर यूगोस्लाविया के विघटन के बाद क्रोएशिया, बोस्निया और कोसोवो में हज़ारों लोगों को मरवाने का आरोप है.

कहा जाता है कि मिलोसेविच ने ये हत्याएँ वृहत् सर्बिया के निर्माण के अपने सपने को पूरा करने के लिए कराई थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
आरोपों से मिलोसेविच का इनकार
31 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना
मिलोसेविच की सुनवाई फिर टली
05 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>