|
मिलोसेविच की सुनवाई फिर टली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युगोस्लाविया के पूर्व राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोसेविच युद्ध संबंधी अपराधों पर चल रहे मुक़दमे में अपना बचाव करने के लिए अदालत में पेश हुए मगर उनका स्वास्थ्य ख़राब होने की वजह से सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है. उनके विरुद्ध दो साल पहले से मुक़दमा चल रहा है और सोमवार से उन्हें अपना बचाव शुरू करना था. मगर एक बार फिर उनकी तबियत ख़राब हो गई. इससे पहले भी कई बार उनकी तबियत ठीक नहीं होने की वजह से सुनवाई स्थगित हो चुकी है. अभियोग पक्ष ने एक बार फिर हेग स्थित अदालत से कहा कि मिलोसेविच का पक्ष रखने के लिए एक वकील नियुक्त किया जाए. अभियोग पक्ष का कहना है कि इससे मिलोसेविच का काम का भार कुछ कम होगा और उनकी सेहत ठीक रहेगी मगर ये निश्चित है कि मिलोसेविच इसका ज़बरदस्त विरोध करेंगे. मिलोसेविच जब अदालत में पेश हुए तब वह थके हुए से लग रहे थे और एक बार फिर उन्हें बताया गया कि वह जिस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं वह एक बार फिर कुछ दिन के लिए टल गया है. मिलोसेविच ने न्यायाधीशों से कहा कि उन्हीं लोगों की वजह से वह तनाव से जुड़ी परेशानियाँ, हृदय से जुड़ी परेशानियाँ और हाई ब्लड प्रेशर झेल रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनके डॉक्टरों ने सोमवार की सुबह उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें अदालत में बिल्कुल भी पेश नहीं किया जाना चाहिए. इस बीच अदालत की ओर से पेश किए हुए वकीलों ने कहा है कि न्यायाधीशों को इस बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि मिलोसेविच सुनवाई के लिए पूरी तरह फ़िट हैं कि नहीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||