BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 31 अगस्त, 2004 को 04:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आरोपों से मिलोसेविच का इनकार
स्लोबोदान मिलोसेविच
स्लोबोदान मिलोसेविच का स्वास्थ्य ख़राब होने की वजह से कई बार टाली गई है सुनवाई
युगोस्लाविया के पूर्व राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोसेविच ने हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत में अपना बचाव करतके हुए कहा है कि उन्हें युद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार ठहराना ग़लत है.

उन्होंने कहा, "मेरे खिलाफ़ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठ हैं और इनका मक़सद उनको बचाना है जो असल में दोषी हैं."

मिलोसेविच ने एक बार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की वैधानिक स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि उनके ख़िलाफ़ ग़लत तरीक़े से मुक़दमा चल रहा है.

उन्होंने कहा, "युगोस्लाविया की स्थिति के बारे काफ़ी समय से अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कुप्रचार किया गया और अब अंतरराष्ट्रीय ताक़तें एक बार फिर ग़लत छवि पेश कर रही हैं."

मिलोसेविच ने कहा, "एक बहुसांस्कृतिक बहुधार्मिक राष्ट्र को अंतरराष्ट्रीय ताक़तों ने तबाह कर दिया और अब मुझे कसूरवार ठहराने की कोशिश चल रही है."

देरी

अभी तक मिलोसेविच के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से दर्जनों बार इसमें देर हो चुकी है. मगर मिलोसेविच हर बार इसी बात पर ज़ोर देते हैं कि वह ख़ुद अपना मामला पेश करेंगे.

जज अब इस बात का फ़ैसला करेंगे कि उनके ख़राब स्वास्थ्य को देखते हुए क्या उनके लिए एक वकील की नियुक्ति की जाए.

undefined
 मेरे खिलाफ़ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठ हैं और इनका मक़सद उनको बचाना है जो असल में दोषी हैं
स्लोबोदान मिलोसेविच

मिलोसेविच पर जनसंहार, मानवता के विरुद्ध अपराध और युद्ध संबंधी अपराधों के मामले हैं.

संवाददाताओं का कहना है कि ये मामला दरअसल अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध प्राधिकरण की एक परीक्षा के रूप में भी देखा जा रहा है.

मामले की सुनवाई फ़रवरी 2002 से शुरू हुई है और जज अक्तूबर 2005 तक इसे पूरा कर लेना चाहते हैं.

मिलोसेविच को अपना मामला रखने के लिए चार घंटे का समय दिया गया है.

मिलोसेविच का कहना है कि उन्हें अपने बचाव के लिए जो 150 दिन दिए गए हैं उसमें वह 1600 गवाहों को बुलाना चाहते हैं जिनमें अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी हैं.

मगर संवाददाताओं के अनुसार इन लोगों के पेश होने की संभावना नहीं ही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>