BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 अक्तूबर, 2005 को 07:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्रेब्रेनीत्सा नरसंहार के सैनिकों की सूची
बोस्निया नरसंहार का साया
बोस्निया नरसंहार में क़रीब सात हज़ार मुसलमान मारे गए थे
बोस्निया की सर्ब सरकार ने ऐसे 19 हज़ार 473 सैनिकों की सूची तैयार की है जो 1995 में स्रेब्रेनीत्सा क्षेत्र में नरसंहार के समय तैनात थे.

यह गुप्त सूची 2003 से तैयार की जा रही है जिसमें क़रीब 900 ऐसे लोग हैं जिनके बारे में अनुमान है कि वे बोस्निया की सर्ब सरकार, सेना या पुलिस में अब भी काम कर रहे हैं.

अब यह सूची सरकार के अभियोजन दफ़्तर को समीक्षा के लिए सौंपी जाएगी.

बोस्निया की सर्ब सेनाओं ने 1995 में जब संयुक्त राष्ट्र की संरक्षा वाली एक बस्ती में धावा बोला था तो क़रीब सात हज़ार मुस्लिम मारे गए थे जिनमें काफ़ी बच्चे भी थे.

बीबीसी संवाददाता मैट प्रोडगर का कहना है कि ऐसा नहीं है कि सूची में शामिल हर आदमी सीधे तौर पर नरसंहार में शामिल था.

इस सूची में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने हत्याओं के लिए आदेश दिए थे.

अधिकारियों ने ऐसे 892 लोगों की भूमिका की जाँच का भी आहवान किया है जिनके बारे में समझा जाता है कि वे अब भी स्वायत्त बोस्नियाई सर्ब गणराज्य की सरकार में किन्हीं पदों पर आसीन हैं.

इस सूची से मुक़दमा चलाने वालों को यह अनुमान भी मिल सकेगा कि किस तरह से नरसंहार को अंजाम दिया गया.

उस समय के सर्ब नेता रादोवान करादज़िक और उनके सैनिक कमांडर रातको मलादिक स्रेब्रेनिका में नरसंहार के अभियुक्त हैं.

लेकिन ये दोनों हस्तियाँ अभी फ़रार हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि वे बोस्निया या पड़ोसी सर्बिया और मोंटीनीगरो में कहीं छुपे हुए हैं.

पूर्वी बोस्निया में हुए उस नरसंहार को दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे भयंकर नरसंहार माना जाता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>