|
रादोवान की पत्नी की भावुक अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सर्बिया के फ़रार पूर्व नेता रादोवान करादज़िक की पत्नी ने उनसे अपील की है कि वे संयुक्त राष्ट्र अपराध ट्राइब्यूनल के सामने समर्पण कर दें. रादोवान की पत्नी जिलयाना करादज़िक की अपील बोस्नियाई सर्ब टेलीविज़न पर दिखाई गई है जिसमें उन्होंने अपने पति से अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार का ख़याल करें. करादज़िक के बेटे को इस जुलाई के आरंभ में नैटो सैनिकों ने दिस दिन के लिए हिरासत में रखा था. करादज़िक और बोस्नियाई गृह युद्ध के दौरान उनके सैनिक कमांडर रात्को म्लादिक संयुक्त राष्ट्र के युद्धापराध ट्राइब्यूनल की वांछित लोगों की सूची में हैं. इन दोनों लोगों पर आरोप हैं कि उन्होंने जुलाई 1995 में स्रेब्रेनिका में आठ हज़ार से ज़्यादा मुसलमानों का संहार किया था. रादोवान दस साल से फ़रार हैं और इस दौरान उन्हें अपनी पत्नी का समर्थन मिलता रहा है लेकिन अब उनकी पत्नी ने कहा है, "यह मेरे पति रादोवान करादज़िक के लिए संदेश है. मैं आपसे इस तरह बात कर रही हूँ क्योंकि मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है." उन्होंने कहा, "हमारा परिवार हर तरफ़ से भारी दबाव में है. हमें हर तरह से ख़तरा है, हमारी ज़िंदगी को, हमारी संपत्ति को. हम लगातार चिंता, तकलीफ़ और संकट के माहौल में जी रहे हैं."
जिलयाना करादज़िक ने कहा, "मुझे आपसे यह कहना तकलीफ़देह लगता है लेकिन मैं आपसे भीख माँगती हूँ कि आप समर्पण कर दें. यह हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए एक क़ुर्बानी होगी." उन्होंने कहा, "इस उम्मीद के साथ कि आप जीवित हैं और अपने फ़ैसले ख़ुद लेने के लिए स्वतंत्र हैं, मैं आपसे फ़ैसला लेने की भीख माँगती हूँ और आप हमारी ख़ातिर यह करें." छापे नैटो सैनिकों ने ऐसे तमाम स्थानों पर छापे मारे हैं जहाँ रादोवान करादज़िक के छुपे होने की संभावना था. उनके बेटे अलेक्ज़ेंडर को अपने पिता की मदद करने के आरोप में 7 से 17 जुलाई तक हिरासत में रखा गया था. करादज़िक के परिवार का दावा रहा है कि उनका करादज़िक से कोई संबंध नहीं है और परिवार को उसके हाल पर छोड़ देना चाहिए. कुछ अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा ऐजेंसियों ने गोपनीयता की शर्त पर बीबीसी के रेडियो-4 को इसी महीने बताया था करादज़िक पूर्वोत्तर मोंटीनीग्रो के किसी दूरदराज़ वाले इलाक़े में हो सकते हैं. पड़ोसी बोस्निया में मौजूद शांति सैनिक मोंटीनीग्रो में कार्रवाई नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता है. सर्बिया और मोंटीनीग्रो अलग अलग क्षेत्र है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||