|
आम भला फलो का राजा क्यों? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गिरिडीह झारखंड से पुष्पा कुमारी ने जानना चाहा है कि आम में कौन-कौन से गुण होते हैं जिसके कारण उसे फलों का राजा कहा जाता है? सबसे बड़ा गुण तो यही है कि आम बहुत ही स्वादिष्ट फल है. दूसरी बात ये कि इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है और विटामिन ए, बी6 और ई भी होता है. आम में पोटेशियम और बीटा कैरोटीन भी पाया जाता है. आम के गूदे में जो रेशा होता है वह न केवल हाज़मे के लिए लाभकारी है बल्कि ये कोलैस्ट्रॉल घटाता है और कुछ क़िस्मों की कैंसर बीमारी को भी रोकता है. आम मूल रूप से दक्षिण पूर्वी एशिया का फल है, लेकिन अब दुनिया के कई ऊष्णकटिबन्दी क्षेत्रों में आम की पैदावार होती है. इस समय दुनिया में आम की सैकड़ों प्रजातियाँ हैं. एटीएम ग्राम कुवही, सीवान बिहार से अजय कुमार सिंह पूछते हैं कि एटीएम क्या होता है? एटीएम यानी ऑटोमैटिक टैलर मशीन, बैंकों से पैसा निकालने की एक मशीन होती है जो प्राय बैंको की शाखा के बाहर या बाज़ार में लगाई जाती है. इस मशीन से ग्राहक किसी भी समय पैसा निकाल सकता है. लेकिन इसके लिए एक कार्ड की ज़रूरत पड़ती है जो बैंक खातेधारी को जारी करता है. साथ ही उसे एक गुप्त पिन संख्या दी जाती है. जब ग्राहक को पैसे की ज़रूरत पड़ती है तो वो एटीएम पर जाकर अपना कार्ड अंदर डालता है फिर मशीन पर लगे बटनों पर अपना पिन नंबर दबाता है. मशीन ये जाँच करती है कि कार्ड और पिन नंबर सही हैं या नहीं. उसके बाद ग्राहक जितनी राशि के लिए बटन दबाता है उसको मिल जाती है. आईएसआई आई एस आई मार्क क्या होता है और इसका मापदंड क्या है. यह सवाल विकी ने ईमेल से भेजा है.
आई एस आई मार्क भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दिया जाने वाला गुणवत्ता का आश्वासन है. हरएक उत्पाद के लिए गुणवत्ता का एक पैमाना होता है. जैसे बिजली के उपकरण का पैमाना अलग होगा, सीमेंट का अलग, खाने की वस्तु या पीने के पानी का अलग. अगर उसके हिसाब से वस्तु का निर्माण हुआ है तो उसे यह मार्क दे दिया जाता है. भारतीय मानक ब्यूरो उत्पाद की निगरानी करता है और बाज़ार से नमूना उठाकर उसकी जाँच करता है, तभी गुणवत्ता का ठप्पा लगाने की अनुमति देता है. यहाँ यह और बताते चलें कि आई एस आई पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी का भी नाम है जिसका पूरा नाम है - इंटर सर्विसेज़ इंटेलीजेंस. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है? इसमें कितने न्यायाधीश हैं और क्या ये अलग अलग देशों के हैं. ये सवाल भेजा है, लनाव, बैरमनगर, बरेली उत्तर प्रदेश से ज़ाहिद हुसैन मंसूरी ने. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख न्यायिक संस्था है और नैदरलैंड्स के पीस पैलेस में बैठती है. इसकी स्थापना सन् 1946 में हुई थी. इसमें अलग-अलग देशों के पंद्रह न्यायाधीश होते हैं जिनका चयन संयुक्त राष्ट्र की महासभा और सुरक्षा परिषद करती है. इनकी नियुक्ति नौ साल के लिए की जाती है. इस अदालत में केवल देश अपना मुक़दमा पेश कर सकते हैं और वो भी तब जब दोनों पक्ष इसके लिए तैयार हों या उन्होने ऑप्शनल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर कर रखे हों. पोलित ब्यूरो पोलितब्यूरो सदस्य से क्या तात्पर्य है? क्या पोलितब्यूरो केवल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी में होता है या अन्य दलों में भी. जानना चाहा है, डारहा खजौली, मधुबनी बिहार से चंदन कुमार सिंह ने. पोलितब्यूरो शब्द पोलिटिकल ब्यूरो का संक्षिप्त रूप है. राजनीतिक दलों के कार्यकारी संगठन को पोलितब्यूरो के नाम से जाना जाता है लेकिन आमतौर पर कम्युनिस्ट पार्टियों में ये अधिक प्रचलित है. कम्युनिस्ट सरकारों में पार्टी के पदाधिकारियों के हाथ में ही सारा नियंत्रण होता है. क्या स्विट्ज़रलैंड को संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता प्राप्त हो गई है? हामिद अली राहाटीकर, प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश. कई सौ साल की तटस्थता के बाद स्विट्ज़रलैंड सितंबर 2002 में संयुक्त राष्ट्र का 190 वाँ सदस्य बन गया. तटस्थता की धारा स्विट्ज़रलैंड के संविधान में लिखी हुई है लेकिन शीत युद्ध समाप्त होने के बाद इसकी कोई प्रासंगिकता नहीं रह गई थी. इसलिए देश में जनमत संग्रह कराया गया जिसमें 55 प्रतिशत लोगों ने संयुक्त राष्ट्र में शामिल होने के पक्ष में मतदान किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें दाँत गिर जाएँ तो कैसे लौटें?22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज?13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पीसा की झुकी हुई मीनार का रहस्य?04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना काँच जैसी नाज़ुक चीज़ कैसे बनती है?25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना भारत या इंडिया?17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना गंगाजल ख़राब क्यों नहीं होता?18 मार्च, 2006 | पहला पन्ना साँपों की औसत उम्र क्या होती है?01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना भारतीय तिरंगा किसने बनाया?19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||