|
चाय की खेती कब, कहाँ और कैसे? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में चाय की खेती कब शुरू हुई? ये सवाल पूछा है ढोली सकरा बिहार से दीपक कुमार दास ने. सबसे पहले सन् 1815 में कुछ अँग्रेज़ यात्रियों का ध्यान असम में उगने वाली चाय की झाड़ियों पर गया जिससे स्थानीय क़बाइली लोग एक पेय बनाकर पीते थे. भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड बैंटिक ने 1834 में चाय की परंपरा भारत में शुरू करने और उसका उत्पादन करने की संभावना तलाश करने के लिए एक समिति का गठन किया. इसके बाद 1835 में असम में चाय के बाग़ लगाए गए. कहते हैं कि एक दिन चीन के सम्राट शैन नुंग के सामने रखे गर्म पानी के प्याले में, कुछ सूखी पत्तियाँ आकर गिरीं जिनसे पानी में रंग आया और जब उन्होंने उसकी चुस्की ली तो उन्हें उसका स्वाद बहुत पसंद आया. बस यहीं से शुरू होता है चाय का सफ़र. ये बात ईसा से 2737 साल पहले की है. सन् 350 में चाय पीने की परंपरा का पहला उल्लेख मिलता है. सन् 1610 में डच व्यापारी चीन से चाय यूरोप ले गए और धीरे-धीरे ये समूची दुनिया का प्रिय पेय बन गया. मुद्रास्फीति मोतिहारी बिहार से विनोद कुमार जानना चाहते हैं कि मुद्रास्फीति क्या है? मुद्रास्फीति वह तरकीब है जिससे बाज़ार में मुद्रा का फैलाव नापा जाता है. उदाहरण के लिए 1990 में सौ रुपए में जितना सामान आता था अगर 2000 में उसे ख़रीदने के लिए दो सौ रुपए की ज़रूरत पड़ती है तो ये कहा जाएगा कि मुद्रास्फीति में शत-प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. चीज़ों की क़ीमतों में बढ़ोतरी और मुद्रा की क़ीमत में कमी को वैज्ञानिक ढंग से सूचीबद्ध करना मुद्रास्फीति का काम होता है. इससे ब्याज दरें भी तय होती हैं. स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए प्रसिद्ध स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी किस देश में है. ये सवाल है शेरनी, मथुरा उत्तर प्रदेश से लालसिंह का. स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी अमरीका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में है. सन् 1876 में कैलिफ़ोर्निया के भूतपूर्व गवर्नर लेलैंड स्टैनफ़र्ड ने मकान और फ़ार्म बनाने के लिए 650 एकड़ ज़मीन ख़रीदी थी. वो एक सफल और धनी व्यापारी थे. लेकिन पंद्रह वर्ष की अल्प आयु में उनके एकमात्र पुत्र की टायफ़ॉयड से मृत्यु हो गई तो उन्होंने उसकी याद में एक विश्वविद्यालय बनाने का फ़ैसला किया. पहली अक्तूबर 1891 में स्टैनफ़र्ड विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ. भारतीय उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे? क्या उच्चतम न्यायालय या किसी प्रदेश के उच्च न्यायालय में अब तक कोई महिला मुख्य न्यायाधीश बनी हैं - मोहम्मद ज़ुबैर आलम, ख़ानकाह गांगी, किशनगंज बिहार. उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे हरिलाल जे कानिया जो 26 जनवरी 1950 से 6 नवंबर 1951 तक इस पद पर रहे. और देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थीं लीला सेठ. वो 1991 में हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुईं. ऐल्टन जॉन ने कैंडिल इन द विंड नामक गीत किसके सम्मान में लिखा था. जानना चाहते हैं ग्राम रेवती, बलिया उत्तर प्रदेश से रमेश कुमार सिंह. ये गीत बर्नी टॉपिन ने मूल रूप से हॉलीवुड की जानी मानी कलाकार मैरलिन मनरो के लिए लिखा था. लेकिन जब 30 अगस्त सन् 1997 में फ़्रांस में हुई एक कार दुर्घटना में ब्रिटन की राजकुमारी डायना की मृत्यु हो गई तो उन्होने उसमें परिवर्तन किए और सुप्रसिद्ध गायक ऐल्टन जॉन ने उसे राजकुमारी डायना के अंतिम संस्कार के दिन गाया. |
इससे जुड़ी ख़बरें दाँत गिर जाएँ तो कैसे लौटें?22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज?13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पीसा की झुकी हुई मीनार का रहस्य?04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना काँच जैसी नाज़ुक चीज़ कैसे बनती है?25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना भारत या इंडिया?17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना गंगाजल ख़राब क्यों नहीं होता?18 मार्च, 2006 | पहला पन्ना साँपों की औसत उम्र क्या होती है?01 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना भारतीय तिरंगा किसने बनाया?19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||