|
अल क़ायदा से विचारधारा अलग: हमास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी सरकार का नेतृत्व कर रहे चरमपंथी संगठन हमास ने अल क़ायदा द्वारा पश्चिमी देशों के ख़िलाफ़ की गई आलोचना से अपने को अलग कर लिया है. हमास के प्रवक्ता सामी अबू ज़ुहरी ने कहा है कि वो पश्चिम के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं और हमास की विचारधारा अल क़ायदा की विचारधारा से मेल नहीं खाती है. अरबी टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा ने एक और ऑडियो टेप जारी किया है जिसमें कथित तौर पर ओसामा बिन लादेन की आवाज़ है. इस टेप मे लादेन कहते हैं कि हमास को अलग थलग करने की पश्चिमी देशों की रणनीति दिखाती है कि पश्चिमी देश इस्लाम के ख़िलाफ़ धर्मयुद्ध छेड़े हुए हैं. इस टेप के आने के बाद हमास ने प्रतिक्रिया देते हुए खुद को अल क़ायदा की विचारधारा से अलग बताया लेकिन साथ ही कहा कि कुछ देशों की रणनीति से पश्चिम और इस्लामी देशों के बीच तनाव पैदा हो रहा है. फ़लस्तीनी चुनावों में हमास की जीत के बाद अमरीका, यूरोपीय संघ और इसराइल ने फ़लस्तीनी सरकार को हर तरह की आर्थिक मदद बंद कर दी है. इन देशों का कहना है कि जब तक हमास हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ता और इसराइल को मान्यता नहीं देता तब तक फ़लस्तीनी प्राधिकरण की मदद नहीं की जाएगी. लादेन का टेप इस टेप के अनुसार अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन मानते हैं कि फ़लस्तीनी संगठन हमास को अलग-थलग करने के प्रयास साबित करते हैं कि पश्चिमी देश इस्लाम के ख़िलाफ़ धर्मयुद्ध कर रहे हैं. उन्होंने अपने समर्थकों से आहवान किया कि वे सूडान के दारफ़ुर क्षेत्र में लंबी जंग के लिए तैयार हो जाएँ क्योंकि वहाँ संयुक्त राष्ट्र अपना शांति दल तैनात करने की तैयारी कर रहा है. लादेन ने अपने समर्थकों से अनुरोध किया कि वे पश्चिमी देशों में बनी चीज़ों का बहिष्कार करें क्योंकि उन्होंने डेनमार्क में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापे जाने की घटना के बाद उसको समर्थन दिया था. इससे पहले जनवरी में अल क़ायदा का एक टेप जारी किया गया था जिसमें अमरीका के साथ 'संघर्षविराम' की बात की गई थी और इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें आतंकवादियों से बात नहीं: अमरीका20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका पर और हमलों की धमकी19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका पर और हमलों की धमकी19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना ज़रक़ावी की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट 22 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'ओसामा के बारे में अटकलें ग़लत'26 जून, 2005 | पहला पन्ना ओसामा का अंदाज़ा है : सीआईए20 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||