|
बुश पर दस्तावेज़ लीक करने का आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इराक़ से जुड़े एक ख़ुफ़िया दस्तावेज़ के सार्वजनिक होने के मामले में एक बार फिर दबाव में हैं. अदालती दस्तावेज़ के मुताबिक़ एक पूर्व व्हाइट हाउस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति बुश ने ही इसके लिए आदेश दिए थे. पूर्व व्हाइट हाउस अधिकारी लुईस लिब्बी पर एक सीआईए एजेंट का नाम सार्वजनिक किए जाने के मामले में आपराधिक मुक़दमा चल रहा है. अदालती दस्तावेज़ के अनुसार लिब्बी ने यह भी आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति बुश ने ही उन्हें प्रेस से बातचीत करने के लिए अधिकृत किया था. डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रपति बुश को पत्र लिखकर ये मांग की है कि वे इस मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट करें. उन्होंने सीनेट समिति से जाँच कराने की भी मांग की. 'राजनीतिक विश्वसनीयता' वॉशिंगटन से बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि एक बार फिर राष्ट्रपति बुश ख़ुद की राजनीतिक विश्वसनीयता की लड़ाई लड़ रहे हैं. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी को इसमें कुछ गड़बड़ी नज़र आ रही है.
उप राष्ट्रपति डिक चेनी पूर्व चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ पर एक अन्य लीक मामले में मुक़दमा चल रहा है. उन पर एक सीआईए एजेंट का नाम सार्वजनिक करने का आरोप है. पूर्व सीआईए एजेंट वलेरी प्लैम की पत्नी और पूर्व राजनयिक जोसेफ विल्सन ने एक लेख में इराक़ युद्ध की कड़ी आलोचना की थी. इसके बाद सीआईए एजेंट के रूप में वलेरी प्लैम का नाम प्रेस में आ गया था और आरोप लगा लिब्बी पर. अदालत की ओर से जारी दस्तावेज़ के अनुसार लिब्बी ने कहा है कि उन्हें लगता है कि उप-राष्ट्रपति डिक चेनी के माध्यम से राष्ट्रपति बुश ने उन्हें गुप्त दस्तावेज़ों को पत्रकारों के सामने रखने का निर्देश दिया गया था. सीनेट में शीर्ष डेमोक्रेटिक नेता हैरी रीड ने इन दावों को चकित करने वाला बताया है और कहा है कि राष्ट्रपति बुश को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए. अभी तक व्हाइट हाउस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 9/11 हमलों पर अहम दस्तावेज़ सार्वजनिक13 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना प्रताड़ना का 'आदेश नहीं दिया गया'23 जून, 2004 | पहला पन्ना बुश के सेना के दिनों के रिकॉर्ड जारी14 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना इराक़ दस्तावेज़ पर फिर सवाल04 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना इराक पर ख़ुफ़िया रिपोर्ट लेकिन पूरी नहीं31 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना 'यूरोप में सीआईए की गुप्त जेलें रही हैं'14 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना लोगों की जासूसी का आदेश दिया: बुश17 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बुश पर 'जासूसी की इजाज़त' का आरोप16 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||