BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 अगस्त, 2005 को 08:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
9/11 हमलों पर अहम दस्तावेज़ सार्वजनिक
ग्यारह सितंबर डब्ल्यूटीसी
इमारत में आग लग जाने के बाद कई लोगों ने कूद कर जान दे दी थी
न्यूयॉर्क शहर के अधिकारियों ने ग्यारह सितंबर 2001 को हुए हमले के बारे में सैकड़ो दमकल और अन्य आपात सेवाओं के कर्मचारियों के अनुभव सार्वजनिक किए हैं.

इनमें इन लोगों की आवाज़ में ऑडियो टेप और रेडियो को दी गई जानकारी शामिल है.

बताया गया है कि किस तरह राहत कर्मचारी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत की ओर भागे और वहाँ उन्होंने किस तरह मलबे में फँसे हज़ारों लोगों को बाहर निकालने और बचाने के प्रयास किए.

इनमें से कई लोगों ने संपर्क व्यवस्था के ध्वस्त हो जाने और स्पष्ट आदेश देने की व्यवस्था न होने की बात कही है.

क्या देखा प्रत्यक्षदर्शियों ने:

  • "नीले कपड़े पहने एक महिला इमारत से कूदी और स्काईलाइट के बीच से निकलती हुई एक दमकल कर्मचारी पर जा गिरी और उसे कुचल दिया."
  • मलबे में फँसे एक नागरिक ने दमकल विभाग को सूचना दी - "मैं फँसा हुआ हूँ. मैं ज़्यादा देर साँस नहीं ले पाउँगा. मुझे बचाएँ. कृप्या मुझे बचाएँ. मैं साँस नहीं ले पा रहा."
  • "वे लोग छलाँग लगाकर मौत को गले लगा रहे थे और मैं खड़ा देख रहा था. मुझे महसूस हो रहा था कि मुझे वहाँ ऐसा देखने के लिए नहीं होना चाहिए. इसलिए मैने और एक अन्य व्यक्ति ने अपनी नज़रे दीवार की ओर कर लीं लेकिन हमें उनके फ़र्श पर गिरने की आवाज़े फिर भी आ रही थीं."
  • "चार अलग-अलग टीमों के अध्यक्ष मुझे अलग-अलग आदेश दे रहे हैं...घटनास्थल पर किसी को स्पष्ट आदेश देकर मेरी मदद करनी चाहिए."

एक महिला दमकल कर्मचारी मॉरीन मैकार्डल-शलमैन ने जब लगातार लोगों को ट्विन टावर्स की कई मंजिलों से नीचे छलाँग लगाकर अपनी जान देते देखा तो अपनी आप को बहुत असहाय महसूस किया.

पहले तो न्ययॉर्क के अधिकारियों ने इस जानकारी को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया था लेकिन न्यायालय के आदेश पर उन्हें ऐसा करना पड़ा.

इस घटना में मारे गए 340 दमकल कर्मचारियों के परिवारों को उम्मीद है कि इस जानकारी के सार्वजनिक होने से उन्हें ये पता चल पाएगा कि उनके परिजन क्यों इस हादसे में मारे गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>