|
9/11 हमलों पर अहम दस्तावेज़ सार्वजनिक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूयॉर्क शहर के अधिकारियों ने ग्यारह सितंबर 2001 को हुए हमले के बारे में सैकड़ो दमकल और अन्य आपात सेवाओं के कर्मचारियों के अनुभव सार्वजनिक किए हैं. इनमें इन लोगों की आवाज़ में ऑडियो टेप और रेडियो को दी गई जानकारी शामिल है. बताया गया है कि किस तरह राहत कर्मचारी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत की ओर भागे और वहाँ उन्होंने किस तरह मलबे में फँसे हज़ारों लोगों को बाहर निकालने और बचाने के प्रयास किए. इनमें से कई लोगों ने संपर्क व्यवस्था के ध्वस्त हो जाने और स्पष्ट आदेश देने की व्यवस्था न होने की बात कही है. क्या देखा प्रत्यक्षदर्शियों ने:
एक महिला दमकल कर्मचारी मॉरीन मैकार्डल-शलमैन ने जब लगातार लोगों को ट्विन टावर्स की कई मंजिलों से नीचे छलाँग लगाकर अपनी जान देते देखा तो अपनी आप को बहुत असहाय महसूस किया. पहले तो न्ययॉर्क के अधिकारियों ने इस जानकारी को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया था लेकिन न्यायालय के आदेश पर उन्हें ऐसा करना पड़ा. इस घटना में मारे गए 340 दमकल कर्मचारियों के परिवारों को उम्मीद है कि इस जानकारी के सार्वजनिक होने से उन्हें ये पता चल पाएगा कि उनके परिजन क्यों इस हादसे में मारे गए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||