BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 फ़रवरी, 2004 को 08:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश के सेना के दिनों के रिकॉर्ड जारी
सैनिक बुश
वियतनाम युद्द में न जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं
अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने जॉर्ज बुश के सेना के दिनों के रिकॉर्ड जारी किए हैं जिससे ये साबित किया जा सके कि वियतनाम युद्ध के दिनों में उन्होंने सेना का काम नहीं छोड़ा था.

राष्ट्रपति बुश पर विपक्षी दल ये आरोप लगा रहे हैं कि वियतनाम युद्द में भाग लेने के डर से वे सेना का काम छोड़ गए थे.

हालांकि 1968 से 1973 के बीच के बहुत सारे कागज़ात देखने के बाद संवाददाताओं ने कहा है कि इससे कोई नई धमाकेदार बात निकलकर नहीं आ रही है.

उनका कहना है कि इसमें ऐसा कुछ नहीं है जिससे आलोचकों को चुप कराया जा सके.

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन कैरी का कहना है कि जॉर्ज बुश को अपना पक्ष बताना ही होगा.

जॉन कैरी वियतनाम युद्द में भाग ले चुके हैं और इसके लिए उन्हें मेडल भी मिला था.

मामला

दरअसल जॉर्ज बुश टेक्सास और अलाबामा एयर नेशनल गार्ड के सदस्य थे.

जॉन कैरी
कैरी को वियतनाम युद्ध के लिए मैडल भी मिला हुआ है

यह मामला पहली बार वर्ष 2000 के चुनाव के दौरान उछला था और सवाल पूछा गया था कि क्या वियतनाम युद्ध के दौरान उन्होंने अपनी नेशनल गार्ड की ड्यूटी निभाई थी.

इस बार के चुनाव प्रचार में डेमोक्रेटिक पार्टी ने यही मुद्दा उछाल दिया है.

बीबीसी के रॉब वाटसन का कहना है कि यह मामला इतना बढ़ गया है कि व्हाइट हाउस चिंतित हो गया है क्योंकि ताज़ा जनमत संग्रह बता रहे हैं कि राष्ट्रपति बुश की लोकप्रियता घट रही है.

डेमोक्रेट पार्टी पूछ रही है कि मई 1972 से मई 1973 के बीच वे नेशनल गार्ड की ड्यूटी छोड़ गए थे.

जबकि जॉर्ज बुश का कहना है कि वे इस दौरान अस्थाई तौर पर राजनीतिक प्रचार के काम में लगे हुए थे.

दस्तावेज़

बुश के नेशनल गार्ड में काम के दौरान की फ़ाइलें नेशनल गार्ड रेकॉर्ड सेंटर, डेनवर से ली गई हैं.

इनको संवाददाताओं को व्हाइट हाउस में बंद कमरे में दिखाया गया और किसी को भी इसे बाहर ले जाने की अनुमति नहीं थी.

संवाददाताओं का कहना है कि इसमें कहा गया है कि शारीरिक परीक्षण नहीं होने के कारण 1972 में जॉर्ज बुश को विमान उड़ाने के काम से अलग कर दिया गया था.

संवाददाताओं का कहना है कि इन दस्तावेज़ों में ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे साबित हो सके कि 1972 से मई 1973 के बीच राष्ट्रपति बुश अस्थाई तौर पर राजनीतिक प्रचार के काम पर लगे हुए थे.

जॉर्ज बुश ने 1973 में नेशनल गार्ड की नौकरी छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें हॉर्वर्ड बिज़नेस स्कूल में पढ़ने जाना था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>