|
जॉन कैरी की महत्वपूर्ण सफलता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में मैसाच्यूसेट्स के सैनेटर जॉन कैरी ने महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है. अमरीका के दक्षिणी राज्यों वर्जीनिया और टैनेसे में हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राईमरी चुनाव सैनेटर जॉन कैरी ने आसानी से जीत लिए हैं. अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव इस साल नवंबर में होने हैं. बीबीसी के वॉशिंगटन संवाददाता रॉब वॉट्सन कहते हैं कि जॉन कैरी के लिए ये महत्वपूर्ण जीत होगी. वे पहले ही अमरीका के उत्तर, पूर्व और पश्चिम में बारह में से दस राज्यों के प्राईमरी चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन ये पहला मौका है जब उन्हें अमरीका के दक्षिणी राज्यों में सफलता मिली है. इससे डेमोक्रेटिक पार्टी में जॉन कैरी के दो राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों - सैनेटर सैनेटर जॉन एड्वर्ड्स और नैटो के पूर्व मुख्य कमांडर वैल्सली क्लार्कको भारी धक्का पहुँचा है. ये दोनो ही अमरीका के दक्षिणी प्रांतों से हैं. रॉब वॉट्सन के अनुसार इन चुनावों के बाद जॉन कैरी के इन दोनो प्रतिद्वंद्वियों पर मुकाबले से हट जाने के लिए दबाव बढ़ सकता है. माना जा रहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी शायद अब चाहेगी की सैनेटर जॉन कैरी के प्रतिद्वंद्वी मुकाबले से हट जाएँ ताकि पार्टी संयुक्त रूप से राष्ट्रपति बुश के ख़िलाफ़ चुनाव की तैयारी कर सके. इन दोनो ने इन दक्षिणी राज्यों में ख़ूब प्रचार किया था और इनका तर्क था कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को दक्षिणी राज्यों से ही कोई उम्मीदवार टक्कर दे सकता है. राष्ट्रपति बुश अमरीका के दक्षिणी राज्य टैक्सास से हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||