|
बुश कहानी बदल रहे हैं:कैरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार जॉन कैरी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इराक़ पर हमले के कारणों के बारे में बार-बार अपनी कहानी बदल रहे हैं. जॉन कैरी ने रविवार को एनबीसी टेलिविज़न पुर प्रसारित बुश के एक घंटे के इंटरव्यू के जवाब में यह आरोप लगाया. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस इंटरव्यू में इराक़ पर हमले के अपने फ़ैसले को सही बताते हुए कहा था कि सद्दाम हुसैन के पास महाविनाश के हथियार बनाने की क्षमता थी और वह अमरीका के लिए एक बड़ा ख़तरा बनते जा रहे थे. जॉन कैरी ने कहा कि बुश की नई दलील इराक़ पर हमला होने से पहले के इस तर्क से बहुत अलग है कि सद्दाम हुसैन के पास निश्चित रूप से महाविनाश के हथियार हैं. इस मुद्दे ने इतना तूल पकड़ लिया है कि राष्ट्रपति बुश को इराक़ में महाविनाश के हथियारों से संबंधित ख़ुफ़िया सूचनाओं के सही या ग़लत होने की जाँच के लिए पिछले सप्ताह एक आयोग का गठन करना पड़ा. ख़ासतौर से इराक़ में अमरीका के प्रमुख हथियार निरीक्षक डेविड के कह चुके हैं कि इराक़ में महाविनाश के हथियार मिलने की संभावना नहीं के बराबर है और अभी इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने जॉर्ज बुश को निशाना बनाना शुरू कर दिया है और कुछ रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटरों ने भी ख़ुफ़िया सूचनाओं के मामले पर बुश की नीतियों की आलोचना की है. डेमोक्रिटिक पार्टी ने अब माँग की है कि ख़ुफ़िया सूचनाओं की जाँच के लिए जो आयोग गठित किया गया है उसकी रिपोर्ट नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले आनी चाहिए ताकि मतदाताओं को मतदान से पहले पूरी जानकारी मिल सके. लेकिन बुश ने कहा है कि इस मामले में जल्दबाज़ी नहीं की जा सकती. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||