|
संयुक्त राष्ट्र की भूमिका महत्वपूर्ण: बुश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि इराक़ के पुनर्निर्माण के काम में संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका है. बुश ने वाशिंगटन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान से मुलाक़ात के बाद यह बयान दिया. उल्लेखनीय है कि अमरीका चाहता है कि इराक़ में सत्ता इराक़ियों को सौंपे जाने के उसके प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र का समर्थन मिले. बुश प्रशासन क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व के आधार पर चुने एक अंतरिम प्रशासन को सत्ता हस्तांतरित करना चाहता है. दूसरी ओर इराक़ की बहुसंख्यक शिया आबादी चाहती है कि देश में प्रत्यक्ष चुनाव कराए जाएँ. बुश ने कहा कि अमरीका और संयुक्त राष्ट्र साथ-साथ काम कर एक समृद्ध और स्थिर इराक़ का निर्माण कर सकते हैं. अन्नान ने कहा कि इस बात पर हर पक्ष सहमत है कि इराक़ियों को संप्रभुता यथाशीघ्र वापस दी जाए. अन्नान ने इस बात की पुष्टि की है कि सत्ता हस्तांतरण के बारे में परिस्थितियों के अध्ययन के लिए संयुक्त राष्ट्र के एक दल को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इराक़ में अमरीकी अगुआई वाले गठजोड़ और अंतरिम इराक़ी प्रशासन को संयुक्त राष्ट्र के आकलन को स्वीकार करना होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||