BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 फ़रवरी, 2004 को 10:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ दस्तावेज़ पर फिर सवाल
ग्रेग डाइक
बीबीसी के पूर्व महानिदेशक ग्रेग डाइक ने हटन रिपोर्ट पर सवाल उठाए
ब्रितानी रक्षा मंत्रालय में ख़ुफ़िया विभाग के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने इराक़ में महाविनाश के हथियारों के बारे में तैयार किए गए दस्तावेज़ पर कुछ सवाल उठाए हैं.

डिफ़ेंस इंटेलीजेंस स्टाफ़ के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर ब्रॉयन जोन्स ने इंडिपेंडेंट अख़बार को बताया कि डीआईएस का सर्वसम्मत विचार यह था कि इराक़ के रसायनिक और जैविक हथियारों के आकलन के बारे में बहुत सतर्कता बरती जानी चाहिए.

डॉक्टर जोन्स डिफ़ेंस इंटेलीजेंस स्टाफ़ के परमाणु, रसायनिक और जैविक हथियार विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं.

उन्होंने बताया, " इन चेतावनियों को ख़ुफ़िया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनसुना कर दिया जिससे दस्तावेज़ में ग़लत जानकारियाँ शामिल हो गईं."

ग़ौरतलब है कि डॉक्टर ब्रॉन जोन्स का यह बयान ऐसे दिन आया है जब ब्रितानी संसद बुधवार को हटन रिपोर्ट पर बहस शुरू कर रही है.

हटन रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस दस्तावेज़ में कोई भी सूचना ख़ुफ़िया एजेंसियों की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ शामिल नहीं की.

ग़ौरतलब है कि ब्रितानी रक्षा मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार डॉक्टर डेविड केली की पिछले साल जुलाई में आत्महत्या के कारणों की जाँच करने वाले हटन आयोग ने पिछले सप्ताह अपनी रिपोर्ट जारी की थी.

इस रिपोर्ट में बीबीसी की आलोचना की गई थी जिसके बाद बीबीसी के चेयरमैन गेविन डेविस, महानिदेशक ग्रेग डाइक और संवाददाता एंड्रयू गिलिगन ने इस्तीफ़े दे दिए थे.

जाँच

प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने इराक़ के हथियारों के बारे में ख़ुफ़िया सूचनाओं की जाँच कराने की मंगलवार को घोषणा की.

अख़बारों की राय
केली की आत्महत्या से बड़ा विवाद छिड़ गया

ब्रिटेन और अमरीका में इस मुद्दे पर ख़ासा विवाद छिड़ गया है कि महाविनाश के हथियारों की इराक़ में मौजूदगी को उस पर हमले का कारण बताया गया था और वहाँ अभी तक कोई ऐसे हथियार नहीं मिले हैं.

डॉक्टर ब्रॉयन जोन्स ने आरोप लगाया है कि ख़ुफ़िया एजेंसियों ने उनके विभाग की चेतावनियों को अनदेखा किया जबकि इस विभाग में रसायनिक और जैविक हथियारों की ख़ुफ़िया सूचनाएं एकत्र करने और उनके विश्लेषण करने के मामले में बेहतरीन विशेषज्ञ मौजूद हैं.

उन्होंने कहा, "अब अगर ख़ुफ़िया एजेंसियों को इराक़ के हथियारों के बारे में ग़लत ठहराया जाता है तो यह एक तरह से उनका मखौल उड़ाने जैसा ही होगा."

डॉक्टर जोन्स ने यह भी कहा है कि अगर कोई ऐसी ख़ुफ़िया सूचना भी है जिससे उनके दावे ग़लत साबित हो सकते हैं तो उसे अब सार्वजनिक किया जाना चाहिए.

कंज़रेवेटिव पार्टी के अध्यक्ष माइकल हॉवर्ड ने भी डॉक्टर जोन्स की इस माँग का समर्थन किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>