BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 मार्च, 2006 को 22:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओल्मर्ट ने हल की संभावना जताई
एहुद ओल्मर्ट
कार्यवाहक ओल्मर्ट एकतरफ़ा कार्रवाई करने के लिए भी तैयार हैं
इसराइली चुनावों में सबसे ज़्यादा सीटें पाने वाली कदीमा पार्टी के नेता और कार्यवाहक प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि वे इसराइल की सीमा को स्थायी रूप देने के प्रयास करेंगे.

उनका ये भी कहना था कि यदि वे फ़लस्तीनी प्रशासन के साथ किसी समझौते पर नहीं पहुँच पाए तो वे एकतरफ़ा कार्रवाई करने के लिए भी तैयार हैं.

चार महीने पहले अरियल शेरॉन की बनाई कदीमा पार्टी को मंगलवार को हुए चुनाव में सद की कुल 120 सीटों में से 28 सीटें मिलीं.

फ़लस्तीनी प्रतिक्रिया

उधर फ़लस्तीनी नेताओं ने इसराइली चुनाव के महत्व पर ठंडी प्रतिक्रिया दी है.

चुनाव परिणाम
1. कदीमा - 28 सीटें - मध्यमार्गी
2. लेबर - 20 सीटें - मध्य-वामपंथी
3. शास - 13 सीटें - अति-रूढ़िवादी
4. यिसराइल बितेनु - 12 सीटें - अति-दक्षिणपंथी
5. लिकुद - 11 सीटें - दक्षिणपंथी
6. नेशनल यूनियन-नेशनल रिलिजियस पार्टी - 9 सीटें, अति-दक्षिणपंथी
7. जिल - 7 सीटें - अति-दक्षिणपंथी
8. यूनाइटेड तोराह जूडाइज़्म - 7 सीटें - अति रूढ़िवादी
9. मेरेत्ज़ - 4 सीटें - वामपंथी

फ़लस्तानी नेता महमूद अब्बास का कहना था कि चुनाव के नतीजों से तब तक कुछ नहीं बदलेगा जब तक एहुद ओल्मर्ट इस समस्या पर एकतरफ़ा फ़ैसले करने का अपना निश्चय नहीं बदलते.

फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इसमाइल हानिया का कहना था कि उनके लोगों के लिए केवल यही महत्व रखता है कि कौन सी पार्टी येरूशलम राजधानी वाले उनके देश के अधिकार को मान्यता देती है.

गठबंधन पर बातचीत

उधर इसराइल के राष्ट्रपति मोशे कात्सव का कहना है कि नई गठबंधन सरकार बनाने के लिए बातचीत रविवार को शुरु होगी.

संसद में कुल 120 सीटों में से कदीमा पार्टी को सबसे अधिक 28 सीटें मिली जबकि दूसरे नंबर पर है मध्य-वामपंथी लेबर पार्टी रही जिसे 20 सीटें मिली.

अरियल शेरॉन की पुरानी दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी को करारा झटका लगा और केवल 11 सीटें मिल पाईं.

लेकिन इसराइल में गठबंधन सरकार बनाने के लिए अनौपचारिक बातचीत शुरु हो गई है.

ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि लेबर पार्टी और कुछ कम सीटें पाने वाली छोटी पार्टियाँ संभवत: गठबंधन में शामिल हो सकती हैं.

पर्यवेक्षकों का मानना है कि प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट को स्थिर सरकार बनाने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

मतदानइसराइल चुनाव विशेष
इसराइल में संसदीय चुनाव के मौके पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
नेतापूर्व इसराइली प्रधानमंत्री
एक नज़र कि इसराइल में कब-कब कौन सा राजनेता प्रधानमंत्री पद पर रहा.
इससे जुड़ी ख़बरें
'शेरॉन की हालत स्थिर लेकिन गंभीर'
11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
हमास नेता मशाल का इसराइल को संदेश
08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>