BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 मार्च, 2006 को 13:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
समारा में सैन्य अभियान का मतलब?
समारा के पास सैन्य अभियान
अभियान में लगभग 1500 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं
इराक़ के समारा शहर में शुक्रवार को शुरू हुए अमरीकी अभियान को जितना बड़ा बताया जा रहा था, उसके बारे में अमरीकी सेना ने ख़ुद ही अपना दावा वापस ले लिया लेकिन आख़िर ऐसा क्यों हुआ, इसके बारे में कुछ राजनीतिक स्पष्टीकरण की गुंजाइश निकलती है.

वो ये है कि बुश प्रशासन को इराक़ में अमरीकी सेना की मौजूदगी और अभियानों के बारे में अमरीकी जनता को ये बताना ज़रूरी लगा होगा कि बग़ावत और जातीय हिंसा से गठबंधन सेना पूरी मुस्तैदी से निपट रही है.

दूसरा स्पष्टीकरण ये भी हो सकता है इराक़ में तैनात अमरीकी सेना अपनी गतिविधियों की तरफ़ दुनिया का ध्यान खींचने के लिए समय-समय पर सनसनीखेज़ बयान दे डालती है.

कुछ अटकलें ऐसी भी हैं कि विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अमरीकी रणनीति का ही ये एक सिलसिला है जो चलता आ रहा है, लेकिन फर्क़ इतना है कि सैनिकों को उतारने के लिए हेलिकॉप्टरों के इस्तेमाल का मतलब, सेना के स्तर पर काफ़ी गंभीर माना जाता है.

लेकिन इस अभियान में लगाए गए सैनिकों की संख्या अगर देखी जाए, तो इससे पहले के अभियानों में ये संख्या कहीं ज़्यादा रही है.

एक और संदेश जो बुश प्रशासन अमरीकी जनता को देने के लिए उत्सुक दिखता है वो ये भी हो सकता है कि इराक़ी सेना अब इतनी समर्थ है कि उसे ज़मीनी अभियानों में लगाया जा सकता है, और अमरीकी सेना अब पृष्ठभूमि में रहकर सिर्फ़ हवाई अभियान में मदद दे रही है.

लेकिन अभी तक विद्रोहियों के साथ इराक़ी सैनिक किस तरह से निपट रहे हैं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि मुठभेड़ का पुख़्ता ब्यौरा नहीं मिल रहा है.

समारा में मज़ार परिसरसमारा की अहमियत
समारा का मज़ार परिसर शियाओं के लिए पवित्र स्थलों में से एक है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बुश की इराक़ नीति के लिए पैनल
16 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
अल हादी और अल अस्करी मज़ार
22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>