|
समारा में सैन्य अभियान का मतलब? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के समारा शहर में शुक्रवार को शुरू हुए अमरीकी अभियान को जितना बड़ा बताया जा रहा था, उसके बारे में अमरीकी सेना ने ख़ुद ही अपना दावा वापस ले लिया लेकिन आख़िर ऐसा क्यों हुआ, इसके बारे में कुछ राजनीतिक स्पष्टीकरण की गुंजाइश निकलती है. वो ये है कि बुश प्रशासन को इराक़ में अमरीकी सेना की मौजूदगी और अभियानों के बारे में अमरीकी जनता को ये बताना ज़रूरी लगा होगा कि बग़ावत और जातीय हिंसा से गठबंधन सेना पूरी मुस्तैदी से निपट रही है. दूसरा स्पष्टीकरण ये भी हो सकता है इराक़ में तैनात अमरीकी सेना अपनी गतिविधियों की तरफ़ दुनिया का ध्यान खींचने के लिए समय-समय पर सनसनीखेज़ बयान दे डालती है. कुछ अटकलें ऐसी भी हैं कि विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अमरीकी रणनीति का ही ये एक सिलसिला है जो चलता आ रहा है, लेकिन फर्क़ इतना है कि सैनिकों को उतारने के लिए हेलिकॉप्टरों के इस्तेमाल का मतलब, सेना के स्तर पर काफ़ी गंभीर माना जाता है. लेकिन इस अभियान में लगाए गए सैनिकों की संख्या अगर देखी जाए, तो इससे पहले के अभियानों में ये संख्या कहीं ज़्यादा रही है. एक और संदेश जो बुश प्रशासन अमरीकी जनता को देने के लिए उत्सुक दिखता है वो ये भी हो सकता है कि इराक़ी सेना अब इतनी समर्थ है कि उसे ज़मीनी अभियानों में लगाया जा सकता है, और अमरीकी सेना अब पृष्ठभूमि में रहकर सिर्फ़ हवाई अभियान में मदद दे रही है. लेकिन अभी तक विद्रोहियों के साथ इराक़ी सैनिक किस तरह से निपट रहे हैं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि मुठभेड़ का पुख़्ता ब्यौरा नहीं मिल रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ के समारा में बड़ा सैन्य अभियान17 मार्च, 2006 | पहला पन्ना पहले हमला करने की नीति जारी रहेगी16 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बुश की इराक़ नीति के लिए पैनल16 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'सात सौ अमरीकी सैनिक इराक़ जाएँगे'15 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ब्रितानी सैनिकों की संख्या में कटौती होगी13 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अस्करी मज़ार पर हमले का भारी विरोध22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अल हादी और अल अस्करी मज़ार22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||