|
ईरान पर अमरीका की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने चेतावनी दी है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है और सैनिक कार्रवाई सहित किसी भी क़दम के विकल्प से इनकार नहीं किया है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने बुधवार को ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सुरक्षा परिषद को भेज दी थी जिसके बाद अमरीका के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया. संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत जॉन बोल्टन ने ईरान का परमाणु कार्यक्रम सुरक्षा परिषद के लिए एक कठिन परीक्षा है. बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में बोल्टन ने चेतावनी दी कि अमरीका ने किसी भी विकल्प को कभी भी ठंडे बस्ते में नहीं डाला है और इन विकल्पों में सैनिक कार्रवाई का विकल्प भी खुला है. इससे पहले विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा था कि अमरीका के लिए ईरान 'सबसे बड़ा ख़तरा' बन सकता है. उन्होंने कहा कि ईरान परमाणु हथियार बनाने पर अड़ा हुआ है, उन्होंने ईरान को मध्य पूर्व में आतंकवाद का 'सेंट्रल बैंकर' और लोकतंत्र के लिए बाधा बताया है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय परमाणु ऊर्जा हासिल करने के ईरान के अधिकार का समर्थन करता है लेकिन ईरान को अपने इरादे पूरी तरह से स्पष्ट करने होंगे. जैक स्ट्रॉ ने ब्रिटेन के टेलीविज़न चैनल-4 के साथ इंटरव्यू में कहा, "जब तक वे अपने इरादे स्पष्ट नहीं करते हैं तब तक हम नहीं समझते कि उनके हाथों में परमाणु क्षमता हासिल करना सुरक्षित होगा." इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर पड़ रहे दबाव का कड़ा प्रतिकार करते हुए कहा कि पश्चिमी देशों ने अगर कोई कार्रवाई की तो उन्हें इसका परिणाम झेलना होगा. अमरीका और कुछ पश्चिमी देशों का कहना है कि ईरान परमाणु हथियार बनाना चाहता है जबकि ईरान का कहना है कि वह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए अपना परमाणु कार्यक्रम चला रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान पर बैठक बिना नतीजे के ख़त्म03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ईरान-रूस की बैठक आशा के साथ समाप्त21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना परमाणु शोध कार्यक्रम जारी रहेगा: ईरान20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़्रांस ने ईरान पर निशाना साधा16 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने संवर्धन का काम 'फिर' शुरू किया14 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना परमाणु अप्रसार संधि छोड़ने की धमकी11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान मामले में आगे क्या होगा?05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ईरान परमाणु केंद्रों की निगरानी रोकेगा04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||