|
इराक़ में कार बम धमाका, 21 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक बाज़ार में एक शक्तिशाली कार बम धमाका हुआ है जिससे कम-से-कम 21 लोग मारे गए हैं और 25 से अधिक घायल हो गए हैं. इस धमाके का निशाना गश्ती लगा रहे पुलिसकर्मी थे. लेकिन निशाना चूक गया. अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती है. ये हमला ऐसे समय हुआ है जब ब्रिटेन के विदेशमंत्री जैक स्ट्रॉ बग़दाद में हैं. एक दिन पहले ही बग़दाद में एक बस पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें कम-से-कम 12 इराक़ी मारे गए थे. शिया बाज़ार इराक़ी पुलिस के अनुसार धमाका अल दौरा इलाक़े में हुआ. अल दौरा बग़दाद में सबसे ख़तरनाक इलाक़ों में गिना जाता है. इराक़ मे 2003 में सुन्नियों की ओर से चरमपंथ की शुरूआत के बाद से वहाँ आए दिन बम हमले होते रहे हैं. धमाके के कारण कई गाड़ियों और दूकानों में आग लग गई है. सबसे अधिक प्रभाव अबू दशीर बाज़ार पर पड़ा है जहाँ अधिकतर शिया लोगों की दूकानें हैं. पुलिस का कहना है कि विस्फोट करने के लिए रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल किया गया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारे गए लोगों में से कुछ लोग ऐसे थे जो उस समय गाड़ियों से गुज़र रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें स्ट्रॉ का राष्ट्रीय सरकार बनाने का आह्वान21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ को अमरीका की दो टूक चेतावनी21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई धमाके, 23 लोगों की मौत20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन इराक़ से अपने सैनिक हटाएः ईरान17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना मामले की पूरी जाँच हो: मानवाधिकार गुट16 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री पद के लिए जाफ़री का चुनाव12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना नामांकन पर मिली-जुली प्रतिक्रिया12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ख़लीलज़ाद होंगे इराक़ में अमरीका के दूत06 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||