|
बर्डफ्लू का वायरस जर्मनी में और फैला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने देश के उत्तरी हिस्से में बर्डफ्लू मामले सामने आने की स्थिति को 'गंभीर' क़रार देते हुए कहा कि उनकी सरकार इस ख़तरनाक बीमारी को रोकने के लिए हर संभव उपाय करेगी. एंगेला मर्केल ने फ्रांस के उत्तरी हिस्से में बर्डफ्लू से प्रभावित रुएजेन इलाक़े का दौरा किया है. जर्मन सैनिक उस इलाक़े में भेजे जा रहे हैं ताकि इस बीमारी को और फैलने से रोका जा सके. आसपास के इलाक़ों में पक्षियों को मारा जा रहा है. मर्केल ने स्थानीय किसानों से यह भी अनुरोध किया कि वे अपने पालतू पक्षियों को जंगली पक्षियों से दूर रखने की पूरी कोशिश करें. रुएजेन इलाक़े में बर्डफ्लू के वायरस के 18 नए मामलों की पुष्टि हुई है. वहाँ पिछले सप्ताह पहली बार बर्डफ्लू के वारयस की पुष्टि हुई थी. ग़ौरतलब है कि बर्डफ्लू के ख़तरनाक वायरस एच5एन1 ने दुनिया भर में 2003 के बाद से कम से कम 90 लोगों की जान ले ली है. भारत, फ्रांस और ईरान ऐसे देश हैं जिनमें बर्ड फ्लू के ख़तरनाक वायरस एच5एन1 की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. जो लोग इस वायरस से संक्रमित पक्षियों के संबंध में रहते हैं उनमें इसके होने का ख़तरा है लेकिन अभी यह साबित नहीं हुआ है कि क्या यह इंसानों से इंसानों में फैल सकता है. उधर बांग्लादेश सरकार ने देश में बाहर से पक्षियों के आयात पर रोक लगाने के इरादे से सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. मिस्र में अधिकारियों ने काहिरा का चिड़ियाघर बंद कर दिया है क्योंकि वहाँ कई पक्षियों की बर्डफ्लू से मौत हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें फ्रांस में ख़तरनाक वायरस की पुष्टि18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 18 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बर्ड फ़्लू कोष के लिए संयुक्त पहल17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'बर्ड फ़्लू कोष के लिए पैसे चाहिए'12 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'तुर्की में महामारी बन सकता है बर्ड फ़्लू'11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से दो और मौतों की पुष्टि11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तुर्की में बर्ड फ़्लू से मौत की पुष्टि05 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू की आशंका में लाखों पक्षी मारे07 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||