|
लोगों को जिंदा बचाने की उम्मीद कम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िलीपींस में शुक्रवार को लेयटे इलाक़े में आए भूस्खलन के बाद से और लोगों को जिंदा बचाए जाने की उम्मीद कम होती जा रही है. एक अधिकारी के मुताबिक करीब 1800 लोगों के मारे जाने की आशंका है. राहत काम में लगे एक व्यक्ति ने बताया, "सब कुछ दबा हुआ है, कोई व्यक्ति नहीं दिखा." भारी बारिश के चलते फ़िलपींस के गिनसाउगॉन इलाक़े में शुक्रवार को भूस्खलन हुआ था. भूस्खलन के चलते सैकड़ों घर ढह गए जिसमें एक स्कूली इमारत भी शामिल है. आशंका जताई जा रही है कि स्कूल में उस समय विद्यार्थी मौजूद थे. राहत कर्मी स्कूल में मौजूद करीब 200 छात्रों को ढूँढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें किसी के जिंदा होने की उम्मीद कम ही है. मदद भूस्खलन के बाद शुक्रवार को कुछ ही लोगों को जिंदा निकाला गया था. फ़िलीपींस की राष्ट्रपति ने कहा है कि 'लोगों को और भूस्खलनों के लिए तैयार रहना चाहिए.' बीबीसी संवाददाता के मुताबिक प्रभावित इलाके में कोई भी इमारत नज़र नहीं आ रही और कीचड़ के चलते उपकरण भी ठीक से काम नहीं कर रहे. उधर एक अमरीकी अधिकारी ने कहा है कि दो अमरीकी जहाज़ राहत कार्यों के लिए रविवार को पहुँच जाएँगे. उन्होंने कहा कि अमरीका ने उपकरण भी दिए हैं. रेड क्रॉस ने भी विमान के ज़रिए राहत सामग्री भेजी है. फ़िलीपींस रेड क्रॉस के प्रमुख रिचर्ड गॉर्डन ने कहा है," हम अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं पर बुरी स्थिति के लिए भी ख़ुद को तैयार कर रहे हैं." एक अधिकारी ने इस बात से इनकार किया है कि भूस्खलन जंगल कटाई के चलते हुआ. संवाददाताओं का कहना है कि जिस इलाक़े में भूस्खलन आया है वो हर साल आने वाले कई तूफ़ानों के रास्ते में आता है. | इससे जुड़ी ख़बरें भूस्खलन में सैकड़ों के मरने की आशंका17 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना मनीला में भगदड़, 73 की मौत04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में भूस्खलन, 200 लोग मारे गए04 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना पत्रकारों के लिए सबसे ख़तरनाक जगह! 03 मई, 2005 | पहला पन्ना फ़िलीपींस में मृतक संख्या 200 हुई21 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||