|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िलीपींस में मृतक संख्या 200 हुई
फ़िलीपींस में भारी बारिश और भूस्खलन में मारे गए लोगों की संख्या कम से कम 200 होने की आशंका है. अधिकारियों का कहना है कि भूस्खलन से लोगों की मौत उस समय हुई जब वे सो रहे थे. अधिकतर लोग फ़िलीपींस के दक्षिणी शहरों सैन फ़ांसिस्को और लिलोअन में मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अब तक 70 लोगों के शव बरामद किए हैं. लेयटे राज्य की राज्यपाल रोसेटे लेरियास ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया कि पिछले छह दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से अनेक लोग लापता हैं." उन्होंने भूस्खलन के लिए पेड़ों की अंधाधुध कटाई को दोषी बताया. भूस्खलन के कारण रास्ते बंद हो गए हैं जिससे राहत और बचाव कार्य में रुकावट आ रही है. अधिकारियों का कहना है कि ढाई सौ से अधिक लोगों को बचा लिया गया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि फ़िलीपींस दुनिया में सबसे अधिक प्राकृतिक आपदाओं वाला देश है. यहाँ भूस्खलन एक आम बात हैं और भूकंप और तूफ़ान भी अक्सर आते रहते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||