|
भूस्खलन में सैकड़ों के मरने की आशंका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य फ़िलीपींस में भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन में एक गाँव पूरी तरह दब गया है. अभी सिर्फ़ चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन रेड क्रॉस अधिकारियों का कहना है कम से कम 200 लोगों के मारे जाने की आशंका है और 1500 लोग लापता हैं. भूस्खलन लेयटे द्वीप के सेंट बर्नड कस्बे के गिनसौगॉन गाँव में आया. पिछले 10 दिनों से यहाँ भारी बारिश हो रही थी. भूस्खलन में बच निकले एक व्यक्ति डेरियो लिबाटन ने कहा, “ऐसा लगा मानो किसी पहाड़ में धमाका हुआ है और उसके बाद सब कुछ ढह गया.” अधिकारियों ने कहा है कि अब तक चार लोगों के शव मिले हैं लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि प्रभावित इलाक़ों तक पहुँचने में दिक्कत हो रही है. तूफ़ान शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक एक स्कूल की इमारत भी भूस्खलन में दब गई है. राहत कार्य में मदद करने के लिए सेना के हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं. फ़िलीपींस के रेड क्रॉस के प्रमुख रिचर्ड गॉर्डन ने जीनेवा से कहा है कि लोगों को ढूँढने के लिए मनीला से कुत्तों को बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अमरीकी सेना फ़िलीपींस में अभ्यास के लिए आई हुई है और उम्मीद जताई कि वो राहत कार्यों में मदद करेगी. रिचर्ड गॉर्डन ने बताया, “प्रभावित इलाक़ों तक जाना मुश्किल है क्योंकि वहाँ कीचड़ ही कीचड़ है.” रिचर्ड गॉर्डन के मुताबिक मृतकों की असल संख्या के बारे में देर से ही पता चलेगा. बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि लेयटे कस्बा कई तूफ़ानों के रास्ते में पड़ता है और समय समय पर यहाँ तूफ़ान आते रहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मनीला में भगदड़, 73 की मौत04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में भूस्खलन, 200 लोग मारे गए04 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना पत्रकारों के लिए सबसे ख़तरनाक जगह! 03 मई, 2005 | पहला पन्ना फ़िलीपींस में मृतक संख्या 200 हुई21 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||