|
मनीला में भगदड़, 73 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िलीपींस की राजधानी मनीला में एक स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से कम से कम 80 लोग मारे गए हैं. एक लोकप्रिय टेलीविज़न कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग के लिए हज़ारों लोग स्टेडियम में जमा हुए थे. कई लोग तो टिकट लेने के लिए एक हफ़्ते से आए हुए थे. जिस गेम शो को देखने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे उस शो में इनाम के तौर पर बड़ी धनराशि मिलती है. शनिवार को इस कार्यक्रम का विशेष वार्षिक एपीसोड रिकॉर्ड किया जा रहा था और इनामी राशि दोगुनी कर दी गई थी. बीबीसी संवाददाता का कहना है ये गेम शो फ़िलीपींस के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है. भगदड़ मनीला में हुए हादसे के समय स्टेडियम में आने के लिए करीब 30 हज़ार लोग इंतज़ार कर रहे थे. आम तौर पर इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग में करीब पाँच हज़ार लोग आते हैं. गेम शो के लिए इससे पहले मनीला के स्टेडियम का उपयोग नहीं किया गया था. माना जा रहा है कि भीड़ में कथित तौर पर बम होने की अफ़वाह फैली. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भगदड़ तब मची जब सुरक्षाकर्मियों ने स्टेडियम के गेट खोलने से मना कर दिया. फ़िलीपींस के उप राष्ट्रपति नोली डे कास्त्रो ने स्टेडियम का दौरा किया है. उन्होंने कहा, "हम नहीं चाहते थे कि ऐसा हो, बड़ी धनराशि के चलते बहुत सारे लोग कार्यक्रम देखने आ गए थे." पैसा पुलिस का कहना है कि हताहतों में बड़ी उम्र के कई लोग शामिल हैं. भगदड़ में अपनी पत्नी की मौत के बाद रोते हुए एम सलाज़ार ने कहा, "पैसा जीतने की तमन्ना में मैने अपनी पत्नी को ही खो दिया है." गेम शो के एंकर विली ने कहा कि घायल लोगों और उनके रिश्तेदारों तक जानकारी पहुँचाने के लिए कार्यक्रम जारी रहेगा लेकिन पुलिस ने कहा है कि ये कार्यक्रम बंद होना चाहिए. मनीला के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि कार्यक्रम रद्द होना चाहिए ताकि लोग अपने घर जा सकें. | इससे जुड़ी ख़बरें हज भगदड़ में 44 भारतीयों की मौत13 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना हज में भगदड़ का वीडियो देखिए12 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना हज के दौरान भगदड़ में सैकड़ों की मौत 12 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़िलीपींस सेना की इराक़ से वापसी शुरू16 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना शिकागो में भगदड़ से मौतें17 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||