|
सद्दाम के सहयोगियों ने गवाही नहीं दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के दो सहयोगियों ने बग़दाद में सद्दाम हुसैन पर चल रहे मुक़दमे में इराक़ी नेता के ख़िलाफ़ गवाही देने से इनकार कर दिया है. सोमवार को इराक़ के राष्ट्रपति कार्यालय के पूर्व प्रमुख अहमद ख़ुदायिर और ख़ुफ़िया विभाग के पूर्व प्रमुख हसन अल ओबैदी ने अदालत में ये कहा कि दोनों को उनकी मर्ज़ी के बिना अदालत लाया गया है. इससे पहले अदालत में सद्दाम हुसैन को भी लाया गया और उन्होंने भी कहा कि उनको जबरन लाया गया है. उन्होंने वहाँ बुश मुर्दाबाद के नारे लगाए और न्यायाधीश पर भी चीखे. सद्दाम हुसैन और उनके सात पूर्व सहयोगियों के ख़िलाफ़ 1982 में दुजैल गाँव में 148 शिया नागरिकों की हत्या में शामिल होने का आरोप है. निराशा सद्दाम हुसैन पर चल रहे मुक़दमे में इसके पहले गवाहियाँ तो कई लोगों ने दी थीं लेकिन सोमवार को पहली बार उनके पूर्व सहयोगियों को अदालत लाया गया. बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभियोग पक्ष को ये उम्मीद थी कि गवाहों से इस बात की पुष्टि कर ली जाएगी कि दुजैल गाँव में नरसंहार के लिए सद्दाम हुसैन ने ही आदेश दिए थे. लेकिन सद्दाम हुसैन के समय राष्ट्रपति कार्यालय के पूर्व प्रमुख अहमद ख़ुदायिर ने अदालत में कहा कि वे दुजैल गाँव में हुए नरसंहार के बारे में कुछ भी नहीं जानते. जब उनको एक ऐसा दस्तावेज़ दिखाया गया जिसपर उनके दस्तख़त थे और जिनसे ये पता चलता था कि सद्दाम हुसैन ने हत्याकांड को मंज़ूरी दी थी, तो उन्होंने मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मुझे कुछ भी याद नहीं आ रहा है. मैं इस मुक़दमे में गवाह बनने के योग्य हूँ ही नहीं". वहीं दूसरे गवाह ख़ुफ़िया विभाग के पूर्व प्रमुख हसन अल ओबैदी ने कहा कि वे दुजैल गाँव की घटना के समय अनुपस्थित थे. उनके ये कहने के समय सद्दाम हुसैन हँस रहे थे. उनके दोनों पूर्व सहयोगियों ने कहा कि उन्हें उनकी इच्छा के बग़ैर अदालत घसीटकर लाया गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम के मुक़दमे की सुनवाई टली23 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम मुक़दमे के प्रभारी जज पद छोड़ें'19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'मुक़दमे का जज बदलना मुश्किल नहीं'15 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम मुक़दमे के जज का इस्तीफ़ा14 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम की पिटाई के कोई सबूत नहीं'22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अमरीका ने सद्दाम के आरोपों को ख़ारिज किया22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी हिरासत में प्रताड़ित किया गया:सद्दाम21 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||