|
तीन यूरोपीय देशों में बर्ड फ़्लू के मामले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बर्ड फ़्लू का ख़तरनाक एच5एन1 वायरस तीन नए यूरोपीय देशों में पाया गया है. इटली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सिसली में हंसों में एच5एन1 वायरस पाया गया है और तीन अन्य जगहों में वायरस होने की आशंका है. ब्रिटेन की एक प्रयोगशाला ने ग्रीस और बुलगारिया के हंसों में भी वायरस होने की बात कही है. इटली में 17 मृत प्रवासी पक्षी पाए गए हैं. इटली के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इन में से दो में एच5एन1 वायरस पाया गया है. माना जा रहा है कि इटली के ये संक्रमित पक्षी रूस से यूरोप लौट रहे थे. किसानों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और जंगली पक्षियों के लिए जाल भी बिछाए गए हैं. ग्रीस के जिन इलाकों में मृत पक्षी पाए गए थे उन्हें सील कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ने इस हफ़्ते आगाह किया था कि हो सकता है कि तुर्की के पड़ोसी देशों में बर्ड फ़्लू पहुँच गया हो. संगठन ने कहा है कि वो यूरोप में पक्षी विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन क्षेत्रों में काम कर रहा है जहाँ पक्षियों का प्रवासन जारी है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ग्रीस में प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या में आ रहे हैं और वायरस को पोल्ट्री और मनुष्यों में फैलने से रोकना मुश्किल काम होगा. 2003 के बाद से बर्ड फ़्लू से दुनिया भर में कम से कम 80 लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नाईजीरिया से ठोस कार्रवाई का आग्रह11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में बर्ड फ़्लू से मौत की पुष्टि30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू कोष के लिए संयुक्त पहल17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'तुर्की में महामारी बन सकता है बर्ड फ़्लू'11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से दो और मौतों की पुष्टि11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस से पक्षियों के आयात पर रोक लगी20 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||