BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 जनवरी, 2006 को 11:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेनेज़ेज़ के परिवार ने नाराज़गी जताई
चार्ल्स डी मेनेज़ेज़ की माँ
परिवार ने पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ आपराधिक मुक़दमा चलाए जाने की माँग की है
जुलाई 2005 में लंदन के एक भूमिगत रेल स्टेशन पर पुलिस की गोली से मारे गए ब्राज़ीली नागरिक चार्ल्स डी मेनेज़ेज़ के परिवार ने यह कहते हुए नाराज़गी ज़ाहिर की है कि उन्हें गोलीबारी की स्वतंत्र रिपोर्ट की प्रति अभी तक नहीं हासिल हुई है.

चार्ल्स डी मेनेज़ेज़ 22 जुलाई को लंदन के एक भूमिगत रेल स्टेशन पर पुलिस की गोली से मारे गए थे.

पुलिस ने उन्हें ग़लती से कोई आत्मघाती हमलावर समझ लिया था. मेनेज़ज़ के सिर में सात गोलियाँ मारी गई थीं.

पुलिस के अनुसार उससे एक दिन पहले यानी 21 जुलाई को लंदन में बम धमाके करने की कोशिश की गई थी जो नाकाम रहे थे.

ब्रिटेन के स्वतंत्र पुलिस शिकायत आयोग ने इस गोलीबारी की रिपोर्ट गुरूवार को ब्रिटिश क्राउन प्रोसेक्यूशन सर्विस को सौंपी.

चार्ल्स डी मेनेज़ेज़ का परिवार माँग कर रहा है कि उन्हें गोली मारने वाले और गोली चलाने का आदेश देने वाले पुलिसकर्मियों पर आपराधिक मुक़दमा चलाया जाए.

पुलिस शिकायत आयोग ने कहा है कि उसकी रिपोर्ट गोपनीय है और इस स्तर पर इस रिपोर्ट को मेनेज़ज़ के परिवार को नहीं दिया जा सकता.

क्राउन प्रोसेक्यूशन सर्विस यानी शाही अभियोजन सेवा अब इस पहलू पर ग़ौर कर रही है कि क्या संबंद्ध अधिकारियों में से किसी के ख़िलाफ़ आपराधिक मुक़दमा चलाया जाए या नहीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>