|
ईरान मामले पर यूरोपीय संघ की बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपने संवेदनशील परमाणु केंद्र पर लगी संयुक्त राष्ट्र की सील तोड़ने के ईरान के फ़ैसले पर कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ईरान के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए यूरोपीय संघ की गुरुवार को बैठक हो रही है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ और जर्मनी के विदेश मंत्री फ़्रैंक वॉल्टर स्टीनमायर ने चेतावनी दी है कि ईरान और यूरोपीय संघ की बातचीत ख़त्म हो सकती है. ईरान के फ़ैसले पर अमरीका ने भी चिंता जताई है. अमरीका ने कहा है कि अब इस मामले को सुरक्षा परिषद में ले जाने की बजाय अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास कोई चारा नहीं है, जहाँ ईरान पर संभावित प्रतिबंध पर विचार हो सकता है. रूस ने भी सील तोड़ने के ईरान के फ़ैसले पर चिंता जताई है. वियना में संयुक्त राष्ट्र की परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के प्रमुख मोहम्मद अल बरादेई ने कहा है कि ईरान ने नतांज़ परमाणु केंद्र पर छोटे स्तर का संवर्धन कार्य शुरू करने की योजना बनाई थी. हालाँकि ईरान हमेशा से ये कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यों के लिए है. ईरान ने यूरोपीय संघ के साथ बातचीत के दौरान ख़ुद से ही अपना परमाणु शोध कार्य रोक दिया था. यूरोपीय संघ के देशों ने ईरान से गारंटी मांगी थी कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम का इस्तेमाल हथियार विकसित करने के लिए नहीं करेगा. सील तोड़ी इससे पहले तमाम अंतरराष्ट्रीय चेतावनी की अनदेखी करते हुई ईरान ने घोषणा की कि वह अपने नतांज़ परमाणु केंद्र पर संयुक्त राष्ट्र की लगी सील को तोड़ रहा है. जब सील तोड़ी जा रही थी, उस समय अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के अधिकारी वहाँ मौजूद थे. लेकिन आईएईए के प्रमुख मोहम्मद अल बरादेई ने ईरान से परमाणु केंद्र पर काम शुरू न करने की अपील की. हालाँकि ईरान ने अपना पुराना पक्ष दोहराते हुए कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यों के लिए है. ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मोहम्मद सईदी ने इससे इनकार किया कि उनका आईएईए के साथ कोई मतभेद है. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ बातचीत के दौरान परमाणु शोध कार्य बंद था लेकिन अब बातचीत रुकी हुई है और इसके दोबारा शुरू होने के फ़िलहाल कोई संकेत नहीं हैं, ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम दोबारा शुरू कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||