|
ईरान बातचीत पर विचार के लिए तैयार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने कहा है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम मुद्दे पर यूरोपीय संघ के साथ बातचीत फिर से शुरू करने पर विचार करने के लिए तैयार है. पश्चिमी देश चिंता ज़ाहिर कर चुके हैं कि ईरान परमाणु हासिल करने की कोशिश कर रहा है. हालाँकि यूरोपीय संघ परमाणु कार्यक्रम मुद्दे पर खुलेपन के अभाव के लिए ईरान की आलोचना करता है लेकिन वह इस मुद्दे पर ईरान को बातचीत मेज़ पर फिर से वापस लाने के लिए कोशिश भी कर रहा है. ईरान ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए से कहा कि वह यूरोपीय संघ के उन देशों के जवाब का इंतज़ार कर रहा है जो बातचीत की अगुवाई कर रहे हैं. अब रूस के एक ऐसे प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है जिसके तहत ईरान के परमाणु कार्यक्रम के तहत यूरेनियम संवर्धन का काम रूस में होकर वापस ईरान के यहाँ पहुँच जाए. अमरीका और यूरोपीय संघ ने संदेह ज़ाहिर किया है कि ईरान एक गुप्त परमाणु कार्यक्रम चला रहा है लेकिन ईरान कहता है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी इस मामले की जाँच कर रही है. ईरान ने अगस्त 2005 में यूरेनियम संवर्धन का काम फिर से शुरू कर दिया था जिसके बाद बातचीत टूट गई थी. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी में ब्रिटेन के राजदूत पीटर जैन्किन्स ने कहा कि एजेंसी के सदस्यों की तरफ़ से अनुरोध मिलने के बाद कूटनीतिक प्रयास फिर से शुरू करने का फ़ैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ इस पेशकश पर विचार करना चाहता है कि यूरेनियम संवर्धन रूस में होकर इस्तेमाल के लिए ईरान को मिल जाए. पीटर जैन्किन्स ने कहा कि ईरान को रूस की इस पेशकश पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. एजेंसी में ईरानी राजदूत जावेद वैदी ने कहा, "हम अन्य देशों के साथ बातचीत के रास्ते पर चलने के लिए तैयार हैं, उनमें यूरोपीय संघ भी शामिल है." | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु मामले पर ईरान को और समय21 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'ईरान का मामला संयुक्त राष्ट्र नहीं जाएगा' 21 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना परमाणु मुद्दे पर ईरानी सांसदों का प्रस्ताव20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना ईरानी दस्तावेज़ों में क़दीर ख़ान का नाम18 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'परमाणु कार्यक्रम देश में ही'13 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बातचीत बहाली के लिए ईरान का न्यौता06 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना ईरान ने निरीक्षण की इजाज़त दी03 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना कई ईरानी राजदूत वापस बुलाए गए02 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||