|
ईरान ने रूसी प्रस्ताव ख़ारिज किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईरानी परमाणु कार्यक्रम के विवाद को सुलझाने के लिए रूसी प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है. रूसी प्रस्ताव के अनुसार ईरान को यूरेनियम संवर्धन रूस में करने की अनुमति देने की पेशकश थी. रूस का कहना था कि इससे सुनिश्चित किया जा सकेगा कि परमाणु ईंधन शांतिपूर्ण मकसदों के लिए ही इस्तेमाल होगा. ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली लारीजानी ने राष्ट्रीय टीवी पर कहा कि इसे तर्कसंगत नहीं कहा जा सकता कि कोई देश अपनी ऊर्जा सुरक्षा को किसी अन्य देश के सुपुर्द करे, चाहे वह मित्र देश ही क्यों न हो. उन्होंने सवाल उठाया कि इस बात की क्या गारंटी होगी कि परमाणु ईंधन बनाने की इजाज़त देने वाला देश ऐसा करने देने की कीमत में बदलाव नहीं करेगा?
इससे पहले ईरान ने घोषणा की थी कि उसने यूरेनियम को उसके कच्चे धातु से अलग करने के उपकरण तैयार कर लिए हैं. अमरीका लगातार ईरान पर चोरी छिपे परमाणु हथियारों का विकास करने का आरोप लगाता रहा है. लेकिन ईरान लगातार इन आरोपों का खंडन करता आया है. पिछले महीने विवाद के हल का आधार खोजने के लिए यूरोपीय संघ और ईरान के प्रतिनिधि जनवरी में बातचीत करने के लिए सहमत हो गए थे. ये फ़ैसला यूरोपीय संघ और ईरान के बीच विएना में एक उच्च स्तरीय वार्ता में हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें होलोकॉस्ट एक मिथक: अहमदीनेजाद14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इसराइल को यूरोप में जगह दे दो'08 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना ईरान बातचीत पर विचार के लिए तैयार25 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'ईरान का मामला संयुक्त राष्ट्र नहीं जाएगा' 21 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना परमाणु मुद्दे पर ईरानी सांसदों का प्रस्ताव20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना ईरानी दस्तावेज़ों में क़दीर ख़ान का नाम18 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||