BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 दिसंबर, 2005 को 04:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'इराक़ और सूनामी सबसे बड़ी घटनाएँ'
आचे
लोगों ने सूनामी को सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा बताया
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के एक सर्वेक्षण में दुनियाभर के ज़्यादातर लोगों ने प्राकृतिक आपदाओं और इराक़ के मामले को पिछले 12 महीनों की सबसे महत्वपूर्ण घटनाएँ माना है.

सर्वेक्षण में शामिल 24 प्रतिशत लोगों ने एशियाई देशों में आए सूनामी और अमरीका में आए समुद्री तूफानों को मुख्य घटना बताया है.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की ओर से ग्लोबस्कैन और अमरीका की मेरीलैंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 27 देशों के 32 हज़ार से ज़्यादा लोगों के बीच ये सर्वेक्षण किया.

तकनीक के इस युग में मानव समाज को ये लगने लगा था कि अपने वातावरण पर उसका ज़्यादा नियंत्रण है, लेकिन पिछला 12 महीना प्रकृति की शक्ति के प्रति सचेत कर देने वाला था.

प्राकृतिक आपदा

सर्वेक्षण के दौरान 15 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पिछले 12 महीने के दौरान सूनामी सबसे बड़ी घटना थी. जबकि नौ फ़ीसदी लोगों ने हरिकेन कैटरीना और रीटा का नाम लिया.

15 प्रतिशत लोगों ने इराक़ युद्ध को इस अवधि की बड़ी घटना माना. इराक़ युद्ध को इराक़ के अलावा दक्षिण कोरिया, स्पेन, अमरीका और तुर्की में सबसे बड़ी घटना बताया गया.

सर्वेक्षण में इस अवधि के दौरान चौथी बड़ी घटना बनी पोप जॉन पॉल द्वितीय की मृत्यु और उनके उत्तराधिकारी का नया पोप बनना.

जुलाई में हुए लंदन बम धमाकों को सिर्फ़ चार प्रतिशत लोगों ने बड़ी घटना माना. ब्रितानी लोगों में से सिर्फ़ सात फ़ीसदी लोगों ने ही इस हमले का उल्लेख किया. सबसे ज़्यादा संख्या में घाना, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरियाई लोगों ने लंदन बम धमाकों को बड़ी घटना माना.

इस सर्वेक्षण से सबसे बड़ी बात ये निकलकर आई कि दुनियाभर में जिन तीन घटनाओं की सबसे ज़्यादा चर्चा हुई, वही इस सर्वेक्षण में भी सामने आई. जानकार इसे भी वैश्वीकरण का एक संकेत मान रहे हैं.

रोचक नतीजे

इस सर्वेक्षण में कई रोचक नतीजे भी सामने आए. लंदन बम धमाके को मात्र सात प्रतिशत लोगों ने बड़ी घटना माना. लेकिन रोचक बात ये रही कि इनमें से मात्र चार फ़ीसदी ब्रिटेन के लोग थे.

लंदन बम धमाकों को सिर्फ़ चार प्रतिशत लोगों ने बड़ी घटना बताया

वहीं सूनामी से सबसे ज़्यादा प्रभावित इंडोनेशिया में लोगों ने बाली बमकांड को सबसे बड़ी घटना माना. सूनामी वहाँ के लोगों की नज़र में दूसरी बड़ी घटना रही.

इस साल कई समुद्री तूफ़ानों की मार झेलने वाले अमरीका में लोगों ने इराक़ युद्ध को सबसे बड़ी घटना माना. सर्वेक्षण के मुताबिक़ भारत में पाकिस्तान के भूकंप को कोई बड़ी घटना मानने वाला नहीं था.

भारत में सूनामी को लोगों ने सबसे बड़ी घटना बताया. जबकि ग्लोबल वॉर्मिग और इराक़ युद्ध को आठ-आठ फ़ीसदी लोगों ने सबसे बड़ी घटना बताया.

लेकिन सूनामी प्रभावित श्रीलंका में 57 प्रतिशत लोगों ने सूनामी को साल की सबसे बड़ी घटना बताया.

इससे जुड़ी ख़बरें
आचे से सैनिकों की वापसी पूरी
29 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
कैटरीना ने ली लगभग एक हज़ार जानें
04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
'लंदन बम हमलावर' का वीडियो टेप
01 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
लंदन बम 'हमलावर' का अंतिम संस्कार
27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>