BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 दिसंबर, 2005 को 23:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेसलान कांड में प्रशासन को क्लीनचिट
बेसलान के स्कूल में विलाप करती महिला
मारे गए लोगों के संबंधियों ने कहा था कि वे सरकारी अधिकारियों पर विश्वास नहीं करते
रूस में पिछले वर्ष बेसलान स्कूल बंधक कांड की जाँच करनेवालों ने कहा है कि इस बंधक संकट से निपटने में अधिकारियों से कोई ग़लती नहीं हुई.

रूस के उत्ररी ओसेटिया प्रांत में स्थित इस स्कूल में पिछले वर्ष सितंबर में चेचन विद्रोहियों ने सैकड़ों बच्चों और व्यक्तियों को बंधक बना लिया था.

रूसी सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद बंधक संकट तो खत्म हो गया लेकिन 300 से अधिक लोगों की जान चली गई.

मारे गए लोगों के संबंधियों ने सुरक्षा सेवाओं पर ठीक से काम नहीं करने और अक्षमता का आरोप लगाया था.

लेकिन जाँच रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी पुलिस अभी जिस हालत में है उसमें ऐसे हमलों को रोकना संभव नहीं है.

विरोधाभासी रिपोर्ट

 आयोग ने क़ानून को तोड़नेवाली ऐसी कोई बात नहीं पाई जिससे ये पता चलता हो कि उसके कारण बेसलान में हुई आतंकवादी घटना का परिणाम ऐसा नुकसानदेह हुआ
उप अभियोजक जेनरल निकोले शेपेल

जाँच आयोग में उप अभियोजक जेनरल निकोले शेपेल ने रूस की समाचार एजेंसी इंटरफ़ैक्स को बताया कि सुरक्षा सेवाओं ने क़ानून के दायरे में रहते हुए कार्रवाई की.

उन्होंने कहा,"आयोग ने क़ानून को तोड़नेवाली ऐसी कोई बात नहीं पाई जिससे ये पता चलता हो कि उसके कारण बेसलान में हुई आतंकवादी घटना का परिणाम ऐसा नुकसानदेह हुआ ".

मॉस्को में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस रिपोर्ट के निष्कर्षों से पीड़ितों के संबंधियों में नाराज़गी बढ़ सकती है जिनमें से कुछ पहले से ही लीपापोती का आरोप लगा चुके हैं.

वैसे इस बार सरकारी जाँचकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में जो निष्कर्ष दिया है वह चेचन्या की स्थानीय संसदीय आयोग के निष्कर्षों से बिल्कुल अलग है.

इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट में सुरक्षा सेवाओं को अक्षम बताया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
बेसलान में आख़िरी दिन का समारोह
02 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
बेसलान बंधक कांड की पहली बरसी
01 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
बेसलान जैसी कार्रवाइयों की धमकी
04 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
रूसी बंधक कांड का ख़ूनी अंत
03 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>