|
बेसलान कांड में प्रशासन को क्लीनचिट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस में पिछले वर्ष बेसलान स्कूल बंधक कांड की जाँच करनेवालों ने कहा है कि इस बंधक संकट से निपटने में अधिकारियों से कोई ग़लती नहीं हुई. रूस के उत्ररी ओसेटिया प्रांत में स्थित इस स्कूल में पिछले वर्ष सितंबर में चेचन विद्रोहियों ने सैकड़ों बच्चों और व्यक्तियों को बंधक बना लिया था. रूसी सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद बंधक संकट तो खत्म हो गया लेकिन 300 से अधिक लोगों की जान चली गई. मारे गए लोगों के संबंधियों ने सुरक्षा सेवाओं पर ठीक से काम नहीं करने और अक्षमता का आरोप लगाया था. लेकिन जाँच रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी पुलिस अभी जिस हालत में है उसमें ऐसे हमलों को रोकना संभव नहीं है. विरोधाभासी रिपोर्ट जाँच आयोग में उप अभियोजक जेनरल निकोले शेपेल ने रूस की समाचार एजेंसी इंटरफ़ैक्स को बताया कि सुरक्षा सेवाओं ने क़ानून के दायरे में रहते हुए कार्रवाई की. उन्होंने कहा,"आयोग ने क़ानून को तोड़नेवाली ऐसी कोई बात नहीं पाई जिससे ये पता चलता हो कि उसके कारण बेसलान में हुई आतंकवादी घटना का परिणाम ऐसा नुकसानदेह हुआ ". मॉस्को में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस रिपोर्ट के निष्कर्षों से पीड़ितों के संबंधियों में नाराज़गी बढ़ सकती है जिनमें से कुछ पहले से ही लीपापोती का आरोप लगा चुके हैं. वैसे इस बार सरकारी जाँचकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में जो निष्कर्ष दिया है वह चेचन्या की स्थानीय संसदीय आयोग के निष्कर्षों से बिल्कुल अलग है. इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट में सुरक्षा सेवाओं को अक्षम बताया था. | इससे जुड़ी ख़बरें बेसलान में आख़िरी दिन का समारोह 02 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना बेसलान बंधक कांड की पहली बरसी01 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना बेसलान कांड में पुतिन निशाने पर23 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना बेसलान जैसी कार्रवाइयों की धमकी04 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना चेचन विद्रोहियों ने ज़िम्मेदारी स्वीकार की17 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना बेसलान कांड की संसदीय जाँच के आदेश10 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना रूसी बंधक कांड का ख़ूनी अंत03 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||