|
सद्दाम के वकीलों ने किया बहिष्कार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सद्दाम हुसैन के वकीलों ने अदालती कार्यवाही के तीसरे दिन अचानक सुनवाई का बहिष्कार कर दिया. वे अदालत की वैधता पर सवाल उठाने की अनुमति माँग रहे थे जिसे देने से जज ने इनकार कर दिया. इसके बाद सद्दाम हुसैन के वकील अदालत से उठकर चले गए, जज ने इसके बाद कार्यवाही के स्थगन की घोषणा कर दी. आगे की सुनवाई की तारीख़ की घोषणा नहीं की गई है. बचाव पक्ष यह आरोप लगाता रहा है कि उन्हें अपनी सफ़ाई का मौक़ा नहीं दिया गया है. सद्दाम हुसैन के दो वकीलों की कुछ महीनों पहले हत्या हो चुकी है. सद्दाम हुसैन और आठ अन्य लोगों के ख़िलाफ़ 1982 के दुजैल नरसंहार के मामले में मुक़दमा चल रहा है. सद्दाम हुसैन ने इस नरसंहार में अपनी किसी तरह की भूमिका से इनकार किया है. इस मामले में अगर सद्दाम हुसैन दोषी पाए गए, तो उन्हें मौत की सज़ा भी हो सकती है. मुश्किलें बीबीसी संवाददाता जॉन लेन का कहना है कि शुरुआती मुश्किलों के बाद इस बार उम्मीद की जा रही है कि सुनवाई जल्द शुरू हो पाएगी. इस बार बग़दाद के अति सुरक्षित ग्रीन ज़ोन में अदालती कार्यवाही होगी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि 10 गवाह अदालत में दुजैल नरसंहार के मामले में अपना पक्ष रख सकते हैं. दूसरी ओर सद्दाम हुसैन के वकीलों का कहना है कि वे इस पूरी प्रक्रिया को ही चुनौती देना चाहते हैं. वे बचाव पक्ष के वकीलों की सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं. सोमवार की सुनवाई से पहले पाँच में से एक जज अपने पद से हट गए क्योंकि हो सकता है कि अभियुक्तों में से एक उनके भाई की हत्या में शामिल रहा हो. बचाव पक्ष में अब दो अंतरराष्ट्रीय वकील भी शामिल हो गए हैं. इनमें से एक अमरीका के पूर्व अटॉर्नी जनरल रामसे क्लार्क हैं. रविवार को बचाव पक्ष के वकीलों ने चार घंटे तक सद्दाम हुसैन से मुलाक़ात की. वकीलों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ कि उनके और सद्दाम हुसैन के बीच बिना किसी अन्य व्यक्ति की मौजूदगी में बातचीत हो पाई. | इससे जुड़ी ख़बरें नीलामी के लिए 'सद्दाम की वर्दी'30 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना अदालत में जज से भिड़ गए सद्दाम28 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम के वकीलों ने बहिष्कार छोड़ा24 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना अदालत में सद्दाम हुसैन की 'पिटाई'17 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम के सहयोगी की मौत की पुष्टि12 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम मुकदमे से जुड़े वकील की हत्या08 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन के मुक़दमे को लेकर आशंका'16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन ने गुनाह नहीं क़बूल किया'08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||