BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 नवंबर, 2005 को 04:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीन में खदान में धमाका, 134 मरे
चीन में खदान
चीन के खदान दुनिया में सबसे ख़तरनाक खदानों में गिने जाते हैं
चीन में एक कोयला खदान में एक विस्फोट हुआ है जिससे 134 खदानकर्मी मारे गए हैं. अभी भी 15 खनिक खदान में फंसे हुए हैं.

सरकारी अधिकारियों के अनुसार रविवार रात को जब विस्फोट हुआ उस समय खदान में लगभग 221 मज़दूर काम कर रहे थे.

इनमें से केवल 40 लोग बच निकलने में सफल रहे.

ये खदान चीन के हीलोंगजियांग प्रांत में किताइहे शहर के पास स्थित है.

फ़िलहाल इस खदान को चलानेवाली कंपनी खदान में फँसे श्रमिकों की असल संख्या का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

चीन के खदान दुनिया में सबसे ख़तरनाक खदानों में गिने जाते हैं. इस वर्ष वहाँ के खदानों में अभी तक 3,000 लोग मारे जा चुके हैं.

इस वर्ष अगस्त में चीन सरकार ने घोषणा की थी कि वह सुरक्षा की ख़ातिर एक तिहाई कोयला खदानों में काम स्थगित कर रही है.

घोषणा के बाद चीन में लगभग 7,000 खदानों को बंद कर दिया गया था और दोबारा खोलने से पहले उनको सुरक्षा के राष्ट्रीय मानकों को पूरा करना पड़ेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
चीनी खान में विस्फोट, 203 की मौत
15 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
चीन की एक खदान में धमाका, 33 मरे
10 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना
चीन की खदान में 25 मरे
28 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना
चीनी कोयला खदान में विस्फोट, 56 मरे
21 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना
चीन के खदान में विस्फोट
14 मई, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>