|
ईरान के भूकंप में आठ लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी ईरान में आए शक्तिशाली भूकंप से कई गाँव तबाह हो गए हैं. क़ेश्म के गवर्नर जनरल हैदर अलिशवंदी ने कहा है कि आठ लोग मारे गए हैं और 40 से ज़्यादा घायल हैं. रविवार को दोपहर बाद दो बजे के क़रीब आए भूकंप का केंद्र क़ेश्म द्वीप के पास था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है. क़ेश्म द्वीप के गवर्नर जनरल ने कहा है कि पाँच गाँव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि इन गाँवों में बड़ी संख्या में घरों को नुक़सान पहुँचा है. घायलों को इलाक़े से सुरक्षित निकालने के लिए हेलिकॉप्टर की सेवाएँ ली जा रही है. कई इलाक़ों में भगदड़ मचने के कारण कई लोग घायल हो गए, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी हैं. ईरान के भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि इस इलाक़े में पिछले 25 वर्षों में आया यह सबसे तगड़ा भूकंप था लेकिन राहत की बात ये थी कि जो इलाक़े इससे प्रभावित हुए हैं वहाँ आबादी कम है. क़ेश्म के मुख्य शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति जारी है. प्रभावित इलाक़ों में राहत सामग्री भेजने का भी काम चल रहा है. क़ेश्म की आबादी सवा लाख के क़रीब है. गवर्नर अलिशवंदी ने चार गाँवों में भूकंप से तबाही मचने की भी जानकारी दी है. इन गाँवों में ज़्यादातर मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. भूकंप ने बंदर अब्बास शहर को भी हिला कर रख दिया. रिपोर्टों के अनुसार होर्मुज़गान प्रांत में भी दो गाँवों मे भूकंप से तबाही मची है. ईरान में आए भूकंप के झटके ओमान और संयुक्त अरब अमीरात तक महसूस किए गए. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में भूकंप, 14 की मौत, हज़ारों बेघर26 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना भूकंप प्रभावितों की स्थिति पर चिंता24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को उम्मीद से ज़्यादा राशि19 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर का हल हमेशा के लिए हो जाए'19 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस इंडोनेशिया में भूकंप के झटके19 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना भूकंप पीड़ितों के लिए मदद की गुहार17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||