|
जिंताओ ने बुश को कुछ भरोसे दिलाए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को आश्वासन दिया है कि उनका देश अमरीका को चीनी सामान निर्यात से बने अतिरिक्त भंडार को कम करने के लिए क़दम उठाने पर विचार करेगा. बेजिंग में बुश के साथ बातचीत में जिंताओ ने यह भ कहा कि चीन अपनी मुद्रा - युआन का फिर से मूल्यांकन करेगा. अमरीका का कहना है कि चीन की मुद्रा का फिर से मूल्यांकन करने से अमरीका में चीन के सस्ते निर्यात की रफ़्तार को कम करने में मदद मिलेगी. दोनों देशों के नेताओं के बीच यह भी सहमति हुई कि अमरीकी सामान की ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से नक़ल रोकने के लिए क़दम उठाए जाएंगे. इससे पहले राष्ट्रपति बुश ने चीन से अपने यहाँ लोकतांत्रिक, सामाजिक और धार्मिक सुधार शुरू करने के लिए ठोस क़दम उठाने का अनुरोध किया था. बेजिंग में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच यह सामान्य महत्व की मुलाक़ात थी और उनके बयानों को टेलीविज़न पर सीधे नहीं दिखाया गया. पत्रकारों को भी इन नेताओं से सवाल पूछने की इजाज़त नहीं दी गई. सुधार अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने चीन से कहा कि वह अपने नागरिकों को व्यापक सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक स्वतंत्रता दे. चीन दौरे पर गए राष्ट्रपति बुश ने दिन की शुरुआत बीजिंग में सरकारी मान्यता प्राप्त एक चर्च की प्रार्थना सभा में भाग लेकर की. राष्ट्रपति बुश और उनकी पत्नी लॉरा बुश ने गंगवाशी प्रोटेस्टेंट चर्च में प्रार्थना की. इस चर्च पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का नियंत्रण है. वैसे चीन के सभी धार्मिक संगठनों पर कम्युनिस्ट पार्टी का ही नियंत्रण है. ह्वाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति बुश चीन को ये दिखाना चाहते हैं कि एक स्वस्थ्य और परिपक्व समाज के लिए धार्मिक स्वतंत्रता अच्छी चीज़ है. चर्च के अतिथि पुस्तिक में राष्ट्रपति बुश ने लिखा- ईश्वर चीन के ईसाइयों की आशीर्वाद दें. इसी सप्ताह जापान में एक भाषण के दौरान राष्ट्रपति बुश ने चीन में और व्यापक राजनीतिक और धार्मिक स्वतंत्रता की अपील की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में बर्ड फ्लू इंसानों में भी16 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना चीन राजनीतिक आज़ादी देः बुश16 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना परमाणु समझौते की आलोचना05 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना हू जिंताओ उत्तर कोरिया को मनाएंगे28 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'चीन सैन्य ख़र्चे के बारे में पारदर्शी बने'19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से 2600 पक्षी मरे19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना रूस और चीन यूरोपीय देशों से असहमत20 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'चीन और यूरोपीय संघ के बीच समझौता' 05 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||