|
चीन राजनीतिक आज़ादी देः बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने चीन से कहा है कि अपने नागरिकों को राजनीतिक स्वतंत्रता दे. आठ दिन के एशिया दौरे पर निकले अमरीकी राष्ट्रपति ने ये बात चीन पहुँचने से पहले जापान में कही है. उन्होंने कहा,"हम चीन को प्रोत्साहन दे रहे हैं कि वह उदारवादी सुधार और खुलेपन की ओर आगे बढ़े." अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में ताईवान का उदाहरण देते हुए कहा कि वह "दमन से लोकतंत्र की ओर" बहुत ही सफलता के साथ आगे बढ़ा है. ग़ौरतलब है कि चीन ताईवान को अपने देश का एक प्रांत मानता है जबकि ताईवान ख़ुद को स्वतंत्र घोषित करने की लालसा रखता है इसलिए अमरीकी राष्ट्रपति के इस बयान को बीजिंग पसंद किया जाए इसकी संभावना नहीं है. जापान इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति ने जापान के प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोईज़ुमी की प्रशंसा की और कहा कि जापान पूरे क्षेत्र में उनका सबसे निकट सहयोगी है. अमरीकी राष्ट्रपति दक्षिण कोरिया, चीन और मंगोलिया भी जाएँगे. क्योटो में दिए गए अपने भाषण में अमरीकी राष्ट्रपति ने सारा ज़ोर चीन पर दिया जिसमें उन्होंने कहा कि चीन को सिर्फ़ आर्थिक नहीं बल्कि राजनीतिक सुधार भी करने चाहिए. अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा,"चीन के नेता समझते हैं कि स्वतंत्रता का द्वार ज़रा भी खुलने के बाद बंद नहीं किया जा सकेगा, जिस तरह चीन में समृद्धि बढ़ रही है उसी तरह राजनीतिक स्वतंत्रता की माँग भी बढ़ेगी." लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि उनकी चीन के प्रति नीति में कोई बदलाव नहीं आया है और वे अब भी 'एक चीन' की नीति के समर्थक हैं, बीजिंग का कहना है कि वह 'एक चीन' की नीति को मानता है यानी ताईवान भी उसी का हिस्सा है. इस सप्ताह के अंत में अमरीकी राष्ट्रपति की मुलाक़ात चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ से होगी लेकिन उससे पहले वे एपेक की बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया के शहर बुसान जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चीन सैन्य ख़र्चे के बारे में पारदर्शी बने'19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना राइस चीन पहुँचीं, उत्तर कोरिया पर बात होगी20 मार्च, 2005 | पहला पन्ना राइस ने उत्तर कोरिया को आगाह किया19 मार्च, 2005 | पहला पन्ना अमरीका ने सीरिया को चेतावनी दी16 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना नैटो इराक़ पर एकजुट है:राइस09 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||