BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 सितंबर, 2005 को 23:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ से सैनिक वापसी का बड़ा सवाल
इराक़
इराक़ में विदेशी सैनिकों पर भी हमले हुए हैं
इराक़ में अमरीकी सेना के कमांडर जनरल जॉर्ज केसी ने कहा है कि अमरीकी सेना इराक़ से कब लौटेगी ये इस आधार पर तय होगा कि अगले 75 दिनों में इराक़ में क्या होता है.

अमरीकी सांसदों को ये जानकारी देते हुए जनरल जॉर्ज केसी ने ये भी कहा कि विद्रोह से अपने ही बल पर निपट सकने वाली इराक़ी बटालियनों की संख्या तीन से कम होकर एक ही रह गई है.

इस बीच, इराक़ में अलग अलग हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीका इस बड़े सवाल का जवाब चाहता है कि इराक़ से उसकी सेना कब वापिस लौटेगी.

लेकिन अमरीकी सांसदों से के सवालों का जवाब देते हुए इराक़ में अमरीकी सेना के कमांडर जनरल जॉर्ज केसी ने कोई साफ़ जवाब नहीं दिया.

जनरल केसी ने कहा, “गठबंधन की सेनाएँ अमरीका से कम हों ये हमारी रणनीति का हिस्सा है.....लेकिन सेना का वापिस आना या न आना परिस्थितियों पर निर्भर है...”

लेकिन फिर एक सीनेटर कार्ल लेविन ने उनसे पूछा, "क्या आप कह रहे हैं कि अगले साल लगभग इस समय ऐसी परिस्थितियाँ होंगी कि सेना वापिस आ सके?”

इस पर जनरल जॉर्ज केसी ने कहा, “सेनेटर, अगले 75 दिन बहुत महत्वपूर्ण होंगे...जो एक तरह से ये तय करेंगे कि इराक़ का भविष्य कैसा होगा. तो हम इंतज़ार करना चाहेंगे... एक बार ये राजनीतिक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो हम ये तय कर सकेंगे.”

जनमतसंग्रह

इराक़ में अक्तूबर में नए संविधान पर जनमत संग्रह होगा और दिसंबर में चुनाव होंगे और जनरल केसी यही बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आने वाले दिन तय करेंगे कि अमरीकी सेना कब वापिस आती है.

इराक़ में हिंसा से प्रभावित लोग

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने हाल ही में कहा था कि आने वाले कुछ दिनों में इराक़ में हिंसा बढ़ेगी.

इसके अलावा जनरल केसी ने कहा कि इराक़ में अमरीकी सेना की मदद के बिना लड़ने वाली इराक़ी बटालियन 3 से कम होकर 1 रह गई है और इराक़ी शहर बलाद में गुरूवार को तीन आत्मघाती कार बम हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए.

सूर्यास्त के बाद बलाद शहर के एक खचाखच भरे बाज़ार में ये तीन विस्फ़ोट कुछ ही मिनटों के फ़ासले से हुए. उधर, रमादी शहर में हुए एक हमले में कम से कम पाँच अमरीकी सैनिक मारे गए हैं.

बग़दाद से बीबीसी संवाददाता रिचर्ड गैल्पिन कहते हैं कि हाल में अल्पसंख्यक सुन्नी मुसलमान बहुसंख्यक शियाओं पर हमले करते रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>