|
इराक़ स्थिति पर बुश की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने चेतावनी दी है कि इराक़ में आने वाले दिनों में हिंसा तेज़ हो सकती है. ग़ौरतलब है कि इराक़ में नए संविधान पर एक पखवाड़े के बाद नए संविधान पर जनमतसंग्रह कराया जाना है और बुश ने कहा कि ये हमले जनमत संग्रह को प्रभावित करने के लिए किए जा सकते हैं. बुश ने कहा, "वे चुनाव का सामना नहीं कर सकते, लोगों का मतदान करने के लिए जाना वो नहीं सह सकते." बुश ने कहा कि इराक़ में अमरीकी सेनाएँ हिंसा की चुनौतियों का मुक़ाबला करने के लिए ठोस रणनीति अपना रही है और इराक़ी सुरक्षा इकाइयाँ भी असरदार तरीक़े से प्रभावशाली साबित हो रही हैं. इराक़ में अमरीकी अभियान के प्रभारी दो सेना जनरलों - जॉन अबीज़ायद और जॉर्ज केसे ने राष्ट्रपति बुश को ताज़ा हालात की जानकारी दी है. ये दो सेना जनरल अमरीकी कांग्रेस के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे. उधर इराक़ में बुधवार को एक महिला ने तल अलफ़ार में एक सेना भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला किया जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीस से ज़्यादा घायल हो गए. समझा जा रहा है कि विद्रोही गतिविधियाँ शुरू होने के बाद यह पहला महिला आत्मघाती हमला था. अमरीकी और इराक़ी सुरक्षा बलों ने तल अलफ़ार में सरकारी नियंत्रण बहाल करने के लिए हाल ही में एक अभियान चलाया था. तल अलफ़ार को उससे पहले विद्रोहियों के प्रभाव वाला इलाक़ा माना जाता था. उधर बुधवार को ही इराक़ की राजधानी बग़दाद के उत्तर में बक़ूबा शहर में भी एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें एक व्यक्ति मारा गया. इस घटना में एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस नाके को निशाना बनाया. इराक़ में इस सप्ताह हिंसा में 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||